क्रिसमस पर वरुण धवन का फैंस को तोहफा: दिखाई लाडली की पहली झलक, मां की गोद में सुकून से सोई दिखीं लारा

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Dec, 2024 10:06 AM

varun dhawan christmas gift for fans adorable picture with wife natasha dalal

बाॅलीवुड एक्टर वरुण धवन की एक्शन ड्रामा फिल्म 'बेबी जाॅन'  क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुईं। फिल्म की ओपनिंग भी ठीक ठाक हुई हैं। इन सबके बीच वरुण धवन पत्नी नताशा और बेटी लारा के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया। वहीं क्रिसमस ईव पर एक्टर ने तोहफा दिया जिसे...

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर वरुण धवन की एक्शन ड्रामा फिल्म 'बेबी जाॅन'  क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुईं। फिल्म की ओपनिंग भी ठीक ठाक हुई हैं। इन सबके बीच वरुण धवन पत्नी नताशा और बेटी लारा के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया। वहीं क्रिसमस ईव पर एक्टर ने तोहफा दिया जिसे देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

PunjabKesari

ये गिफ्ट था उनकी लाडली की पहली तस्वीर। जी हां, वरुण ने बेटी के जन्म के लगभग 7 महीने बाद उसकी तस्वीर शेयर की। सामने आई तस्वीर में  नताशा अपनी बेटी लारा को गोद में उठाए हुए नजर आ रही हैं. हालांकि तस्वीर में नन्ही लारा का चेहरा हार्ट इमोजी से ढका हुआ है। वहीं वरुण अपने डॉग को उठाए हुए दिख रहे हैं।इस तस्वीर को शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा-'मी एंड माई बेबीज मेरी क्रिसमस।'

बता दें कि वरुण और नताशा ने जनवरी 2021 में शादी की थी। इसके बाद इस जोड़ी ने 3 जून, 2024 को अपनी बेटी लारा का वेलकम किया था। कपल ने ये गुड न्यूज इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर की थी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

वहीं वरुण धवन की लेटेस्ट रिलीज बेबी जॉन की बात करें तो यह फिल्म इलायाथलपति विजय स्टारर सुपरहिट तमिल फिल्म 'थेरी' की ऑफिशियल रीमेक है। फिल्म की कहानी एक डीसीपी के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपना जीवन बदल देता है। इसमें वरुण धवन के अलावा जैकी श्रॉफ, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, सान्या मल्होत्रा ​​और राजपाल यादव प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!