कश्मीर की वादियों में सुकून तलाश रहीं हिना खान, फैंस से की ये खास अपील

Edited By Mehak, Updated: 19 Apr, 2025 04:22 PM

hina khan is looking for peace in the valleys of kashmir

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा हिना खान, जो इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं, सुकून और मानसिक शांति की तलाश में अपने गृहनगर कश्मीर पहुंचीं। हिना ने अपनी इस खूबसूरत यात्रा की झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें कश्मीर की...

बाॅलीवुड तड़का : टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा हिना खान, जो इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं, सुकून और मानसिक शांति की तलाश में अपने गृहनगर कश्मीर पहुंचीं। हिना ने अपनी इस खूबसूरत यात्रा की झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें कश्मीर की वादियों और शांत माहौल को बखूबी देखा जा सकता है।

डल झील की सैर और सूर्यास्त का आनंद

हिना ने डल झील में शिकारा की सैर करते हुए कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह प्राणायाम करते हुए नजर आईं। वहीं एक अन्य फोटो में वे झील के किनारे सूर्यास्त का नज़ारा लेती दिखीं। उन्होंने लिखा, 'डल में मछली पकड़ने की एक छोटी सी सैर से लेकर सड़क यात्राएं, खूबसूरत सूर्यास्त और पारंपरिक बाजार में घूमना बेहद सुकून भरा अनुभव रहा।'

शांत सड़कों पर हिना की ड्राइविंग का वीडियो वायरल

हिना ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह कश्मीर की शांत सड़कों पर ड्राइविंग करती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह कार की खिड़की से हाथ बाहर निकाल कर ठंडी हवा का आनंद ले रही थीं। इसी दौरान फैंस ने उनके हाथ पर बना आधा चांद वाला टैटू भी नोट किया। एक अन्य तस्वीर में हिना ‘KASHMIR’ कटआउट के सामने दिल बनाते हुए पोज देती दिखीं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

View this post on Instagram

A post shared by 𝑯𝒊𝒏𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@realhinakhan)

फैंस से की खास अपील

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक अपील भी की। उन्होंने फैंस से कहा कि वे उनके रिश्तेदारों को परेशान न करें, बार-बार उनसे मिलने की ज़िद न करें। हिना ने कहा कि वो सभी के प्यार और समर्थन को समझती हैं, लेकिन उनके परिवार को प्राइवेसी देना भी ज़रूरी है।

हिना खान का करियर 

हिना को सबसे ज्यादा पहचान टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अक्षरा' के किरदार से मिली। उन्होंने कई रियलिटी शोज जैसे बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी में भी भाग लिया और फैंस का दिल जीता। हाल ही में वह 'गृह लक्ष्मी' नामक वेब सीरीज में नजर आई थीं। फिलहाल हिना खान अपने स्वास्थ्य और मानसिक सुकून पर ध्यान दे रही हैं, और उनके फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं कि वे जल्द से जल्द ठीक होकर फिर से स्क्रीन पर लौटें।



 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

180/5

20.0

Lucknow Super Giants are 180 for 5

RR 9.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!