Edited By suman prajapati, Updated: 20 Jul, 2025 01:40 PM

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद हमेशा अपनी फिल्मों, बेहतरीन अभिनय और सामाजिक कार्यों के कारण चर्चा में रहते हैं। बीते सालों में उन्होंने जो मानवीय कार्य किए हैं, उसके लिए वे देशभर में एक प्रेरणा का स्रोत बन चुके हैं। लेकिन इस बार वे एक असाधारण वजह...
मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद हमेशा अपनी फिल्मों, बेहतरीन अभिनय और सामाजिक कार्यों के कारण चर्चा में रहते हैं। बीते सालों में उन्होंने जो मानवीय कार्य किए हैं, उसके लिए वे देशभर में एक प्रेरणा का स्रोत बन चुके हैं। लेकिन इस बार वे एक असाधारण वजह से फिर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने अपनी सोसाइटी में घुसे एक सांप को अपने हाथों से पकड़ लिया और बेझिझक उसके साथ वीडियो बनाते दिखे।
सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे एक गली से गुजरते हुए नजर आ रहे हैं। तभी उनकी नजर ज़मीन पर रेंगते एक सांप पर पड़ती है। आमतौर पर लोग सांप को देखकर घबरा जाते हैं और पीछे हट जाते हैं, लेकिन सोनू ने निडरता से उस सांप को अपने हाथों से उठा लिया।
वीडियो में सोनू बताते हैं कि यह एक रेट स्नेक (Rat Snake) है, जो जहरीला नहीं होता और आम तौर पर इंसानों के लिए नुकसानदायक नहीं है। वे यह भी कहते नजर आते हैं कि इसे पकड़ने के बाद एक थैले में सुरक्षित रूप से रखकर उचित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा। वीडियो के अंत में सोनू सूद अपने फॉलोअर्स से अपील करते हैं कि कृपया ऐसा स्टंट घर पर ट्राय न करें।
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस सोनू सूद की हिम्मत, जानकारी और शांत व्यवहार की सराहना कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा – "आप तो सुपरहीरो हैं, सर!" वहीं दूसरे ने कमेंट किया – "जितने अच्छे दिल के इंसान, उतने ही बहादुर भी हैं आप!"
सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहे हैं सोनू
सोनू सूद सिर्फ फिल्मों के लिए नहीं, बल्कि मानव सेवा के लिए भी जाने जाते हैं। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान, उन्होंने हजारों प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने में मदद की थी।
फिल्मों से लेकर निर्देशन तक का सफर
सोनू सूद का फिल्मी करियर भी कमाल का रहा है। वे 25 वर्षों से अधिक समय से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने शहीद-ए-आजम, जोधा अकबर, आर…राजकुमार, और दबंग जैसी फिल्मों में यादगार किरदार निभाए। खासकर ‘दबंग’ में छेदी सिंह के किरदार को आज भी दर्शक याद करते हैं हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘फतेह’ के जरिए डायरेक्शन में डेब्यू किया। इस फिल्म में उन्होंने लीड रोल के साथ-साथ निर्देशन भी किया, और एक्शन सीन्स में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी।