Edited By Mehak, Updated: 05 Jan, 2025 03:41 PM
अक्षय कुमार ने हाल ही में पुष्टि की कि वह आगामी फिल्म स्ट्री 3 में भी नजर आएंगे, जिसे 13 अगस्त 2025 को रिलीज़ किया जाएगा। मेडॉक फिल्म्स के निर्माता दिनेश विजान ने अक्षय को 'थानोस' जैसा बताया, जो हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का अहम हिस्सा हैं। अक्षय के...
बाॅलीवुड तड़का : अक्षय कुमार का 'स्त्री 2' में कैमियो पिछले साल खूब चर्चा में रहा था। हालांकि, 2024 में उन्होंने 'खेल खेल में' और 'सर्फ़ीरा' जैसी फिल्में लीड रोल में की, लेकिन 'स्त्री 2' ही उनकी सबसे बड़ी हिट साबित हुई। इस फिल्म ने 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करते हुए अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड बना लिया है। अब फैन्स जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या अक्षय कुमार 'स्त्री 3' में भी नजर आएंगे और क्या उनका किरदार और महत्वपूर्ण होगा।
हाल ही में, मैडॉक फिल्म्स ने अपनी आगामी फिल्म लाइन-अप का ऐलान किया, जिसमें 'स्त्री 3' का नाम भी शामिल था। यह फिल्म 13 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'स्काई फोर्स' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान, अक्षय कुमार ने मजाक करते हुए कहा कि उनकी फिल्म को लेकर डायरेक्टर दिनेश विजान के साथ डेढ़ (One and a half Collaboration) साझेदारी है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अब मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगे, तो अक्षय ने कहा, 'क्या कहूं? दिनेश और ज्योति (देवपांडे; निर्माता) को ही इस बारे में फैसला करना होगा, वो ही पैसे लगाते हैं।' हालांकि, अक्षय ने अपने बयान में 'स्त्री 3' में अपने रोल को कंफर्म करते हुए कहा, 'और अमर कौशिक को डायरेक्ट करना है।'
इस पर, दिनेश विजान ने पुष्टि की और कहा, 'बिल्कुल, वह इस यूनिवर्स का हिस्सा हैं! वह हमारे थैनोस हैं।'
गौरतलब है कि 'स्त्री 2' में अक्षय कुमार का किरदार एक मानसिक अस्पताल के लीडर का था, जो 'सरकाटा' के खून से संबंधित आखिरी जीवित सदस्य के रूप में दिखा। हालांकि उनका नाम नहीं बताया गया था, लेकिन उन्हें उस प्रेत को हमेशा के लिए हराने की कुंजी के रूप में पेश किया गया था। अब देखना यह होगा कि क्या अक्षय कुमार भविष्य में एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म में लीड रोल में नजर आते हैं।
'स्त्री 2' को 15 अगस्त 2024 को रिलीज किया गया था। अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने लगभग 1.5 महीने तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए रखा और भारत में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे।