सलमान खान ने 'Sky Force' ट्रेलर को किया प्रमोट, अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया को दी शुभकामनाएं

Edited By Mehak, Updated: 05 Jan, 2025 05:37 PM

salman khan promoted  sky force  trailer

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की आगामी फिल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। इस फिल्म के ट्रेलर को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए टीम को शुभकामनाएं दीं। स्काई फोर्स 24 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस वीकेंड पर...

बाॅलीवुड तड़का : अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की आगामी फिल्म "स्काई फोर्स" के ट्रेलर ने सबका ध्यान खींचा है और फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सलमान खान ने भी इस फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दी हैं और ट्रेलर शेयर किया है। फिल्म 24 जनवरी 2025 को रिलीज होने जा रही है।

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'फिल्म के लिए शुभकामनाएं।' खुशी कपूर ने भी लिखा, '@veerpahariya CANT WAIT' (साथ में रोते हुए और सफेद दिल वाले इमोजी)। अनन्या पांडे ने भी ट्रेलर शेयर किया और लिखा, 'Wowwwww! बहुत अच्छा! पूरे टीम को शुभकामनाएं। हीरोooooo @veerpahariya।'

करण जौहर ने लिखा, 'स्केल, देशभक्ति और एक बड़ा इमोशनल इम्पैक्ट! SKYFORCE 24 जनवरी को रिलीज हो रही है! एक विशाल थियेट्रिकल अनुभव!!!!' उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी और अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान, निमरत कौर आदि को टैग किया। शर्वरी ने भी लिखा, 'बधाई हो!!! यह बहुत शानदार है!'

PunjabKesari

ट्रेलर में, अक्षय कुमार पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हैं जब वह भारत का पहला एयर स्ट्राइक लॉन्च करने का फैसला करते हैं। इस दौरान, वीर पहाड़िया एयर स्ट्राइक में गायब हो जाते हैं। अक्षय को विश्वास है कि वीर पाकिस्तान में ही हैं और जिंदा हैं, लेकिन भारतीय सरकार उन्हें ढूंढने में असफल रहती है।

ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि सारा अली खान, वीर की प्रेमिका के रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा, निमरत कौर और शरद केलकर भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे।

स्काई फोर्स का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने किया है। फिल्म को दिनेश विजान, अमर कौशिक और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 24 जनवरी 2025 को रिलीज होगी, जो गणतंत्र दिवस सप्ताहांत पर होगी।

वहीं, सलमान खान की आगामी फिल्म 'सिकंदर' में वह एक्शन मोड में नजर आएंगे, जिसमें उनकी जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ होगी। सिकंदर के ट्रेलर में सलमान खान अपनी जबरदस्त एंट्री करते हैं और पूरी ताकत से मसक वाले दुश्मनों से भिड़ते हुए दिखाई देते हैं। उनकी फिल्म के इस ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!