सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की 'सिकंदर' का दमदार टीजर

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 02 Jan, 2025 03:27 PM

teaser of salman khan and sajid nadiadwala s sikander

सलमान खान सही मायनों में जन-जन के 'सिकंदर' हैं, जो लाखों दिलों में बसा करते हैं। हाल ही में भाईजान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' के पहले लुक के साथ धमाका कर दिया।

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  सलमान खान सही मायनों में जन-जन के 'सिकंदर' हैं, जो लाखों दिलों में बसा करते हैं। हाल ही में भाईजान ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' के पहले लुक के साथ धमाका कर दिया। साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म का टीज़र बेहद शानदार और धांसू अंदाज़ में पेश किया गया। लंबे समय के बाद सलमान खान को उनके सिग्नेचर स्टाइल में देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था।

टीज़र को ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, और इसके साथ ही इसमें शामिल दमदार गाने के बोल भी चर्चा में हैं। ये बोल सलमान खान के स्वैग और उनकी शख्सियत को बखूबी बयां करते हैं।

टीजर के बोल इस प्रकार हैं:
"हर दिल का वो एक दिलावर… जाने जिगर, वो है कौन सिकंदर,
अलग अंदाज़ में फिरता है, बंजर-बंजर… कौन सिकंदर!"

इन बोलों का हर एक शब्द सलमान खान के व्यक्तित्व, उनके अंदाज़ और उनकी ताकत के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। यह दिखाता है कि भाईजान अजेय हैं और किसी भी परिस्थिति में मजबूती से खड़े रहने का हौसला रखते हैं। उनकी चाल ही उनके शानदार कमबैक की गवाही देती है।

फिल्म 'सिकंदर' का निर्देशन ए.आर. मुरुगदास ने किया है, और इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज़ होने वाली है, और दर्शकों को सलमान खान के इस दमदार अवतार का बेसब्री से इंतजार है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!