Bigg Boss 18 : सलमान खान का बर्थडे सेलिब्रेशन का प्लान हुआ लीक, फैमिली की गैरमौजूदगी में होगा जोरदार सेलिब्रेशन

Edited By Rahul Rana, Updated: 27 Dec, 2024 01:52 PM

bigg boss 18 salman khan s birthday celebration plan leaked

बिग बॉस 18 में सलमान खान का बर्थडे सेलिब्रेशन धमाकेदार होने वाला है, लेकिन इस बार उनकी फैमिली शो में शामिल नहीं होगी। हालांकि, इस खास मौके पर शो में जोरदार धमाल मचने की उम्मीद है। शो में सलमान के लिए कुछ खास सरप्राइज प्लान किए गए हैं, जो फैंस को खुश...

बाॅलीवुड तड़का : टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 18 इन दिनों चर्चा में है और फिनाले की ओर बढ़ रहा है। दर्शक बेसब्री से शो के फिनाले का इंतजार कर रहे हैं, और इस बीच सलमान खान का जन्मदिन आ गया है, तो वीकेंड का वार में कुछ खास होने की उम्मीद है।

सलमान के लिए सरप्राइज

वीकेंड का वार से जुड़े कुछ अपडेट्स सामने आए हैं। सुरक्षा कारणों की वजह से सलमान की फैमिली को शो में बुलाने का प्लान कैंसिल कर दिया गया है। इसके बावजूद, इस एपिसोड में मीका सिंह सलमान के पॉपुलर गाने पर परफॉर्म करेंगे।

क्या होगा खास इस बार?

इस एपिसोड में कृष्णा अभिषेक, जग्गू दादा का एक्ट होगा। राहुल वैद्य और रूबीना दिलैक सलमान के बारे में बात करेंगे, और कंटेस्टेंट्स भी सलमान को स्पेशल ट्रिब्यूट देंगे। शिल्पा ने गाने 'दिल दीवाना' पर डांस किया, जबकि करण और चुम ने 'तुमसे मिलना बातें करना' पर रोमांटिक डांस किया। इसके अलावा, अविनाश और करण वीर ने सलमान के गानों पर हुकस्टेप्स किए, और गर्ल्स गैंग ने 'यार ना मिले' पर डांस किया।

सलमान खान का बर्थडे 27 दिसंबर को

इस बार बिग बॉस ने सलमान खान को सरप्राइज देने की योजना बनाई है, जिससे वीकेंड का वार और भी खास बन जाएगा। अब यह देखना होगा कि इस बार शो में सलमान के लिए क्या नई खास बातें होंगी। वहीं, अगर शो की बात करें, तो सलमान खान इसे होस्ट कर रहे हैं और वीकेंड का वार में वे घरवालों की जमकर क्लास भी लगाते हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

66/0

6.3

Lucknow Super Giants

180/5

20.0

Rajasthan Royals need 115 runs to win from 13.3 overs

RR 10.48
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!