Edited By meena, Updated: 03 Jan, 2025 11:13 AM
फिल्म 'स्त्री 3' राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की सुपरनैचुरल हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी का तीसरा हिस्सा है। इस बार, चंदेरी के रहस्यमयी और खौ़फनाक घटनाओं के बीच नई चुनौतियाँ सामने आएंगी। फिल्म 13 अगस्त 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और उम्मीद है कि यह...
बाॅलीवुड तड़का : राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने साल 2024 में जबरदस्त सफलता हासिल की थी। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। अब, 'स्त्री 2' के मेकर्स ने फैंस को खुशखबरी देते हुए 'स्त्री' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म यानी ‘स्त्री 3’ की रिलीज डेट भी घोषित कर दी है। आइए, जानते हैं कि ‘स्त्री 3’ कब रिलीज होगी और इस फिल्म से जुड़ी क्या खास बातें हैं।
'स्त्री 3' कब रिलीज होगी?
'स्त्री 2' की बंपर सफलता के बाद मेकर्स ने इस फिल्म की तीसरी कड़ी की तारीख का ऐलान कर दिया है। 'स्त्री 2' में फिर से राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर लीड रोल में होंगे और इसे फिर से अमर कौशिक द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा। फिल्म के प्रोड्यूसर मैडॉक फिल्म्स ने यह जानकारी दी है कि ‘स्त्री 3’ 2027 में रिलीज होगी। खास बात यह है कि 'स्त्री 3' 13 अगस्त 2027 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अन्य आने वाली फिल्में
मैडॉक फिल्म्स ने न सिर्फ ‘स्त्री 3’ की रिलीज डेट की घोषणा की, बल्कि अपनी सुपरनैचुरल यूनिवर्स (एमएसयू) की और भी बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट्स का ऐलान किया है। इनमें 'शक्ति शालिनी', 'भेड़िया 2' और 'चामुंडा' जैसी फिल्में शामिल हैं।
'स्त्री 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। इस फिल्म ने भारत में 591.95 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 840.10 करोड़ रुपये का रहा। फिल्म की कहानी चंदेरी शहर पर आधारित है, जहां सिरकटे नामक खौफनाक प्रेत के आतंक से लोग परेशान हैं।
'स्त्री 2' में अक्षय कुमार का कैमियो
'स्त्री 2' में बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने एक कैमियो किया था, जिसने फिल्म को और भी आकर्षक बना दिया। अब, इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि 'स्त्री 3' में भी अक्षय कुमार का कोई खास रोल हो सकता है। फैंस को इस रोमांचक हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी के अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार है।
इस तरह, ‘स्त्री 3’ को लेकर फैंस का उत्साह और एक्साइटमेंट दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, और अब यह फिल्म 2027 में रिलीज होने वाली है।