Edited By Mehak, Updated: 14 Jan, 2025 03:09 PM
अक्षय कुमार और परेश रावल ने मकर संक्रांति के मौके पर 'भूत बंगला' के सेट पर पतंग उड़ाते हुए वीडियो शेयर किया। दोनों सेट पर मस्ती और खुशियों का आनंद लेते नजर आए। अक्षय ने वीडियो के जरिए अपने फैंस को मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों की शुभकामनाएं दी।
बाॅलीवुड तड़का : अक्षय कुमार इन दिनों जयपुर में अपनी अगली हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अक्षय और परेश रावल ने सेट से मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाने का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में दोनों दोस्तों के बीच मस्ती और हंसी-खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है। अक्षय ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- Celebrating the vibrant spirit of Makar Sankranti on the set of #BhoothBangla with my dear friend @pareshrawalofficial ! Here’s to laughter, good vibes, and soaring high just like the kites! And sending my best wishes for a joyous Pongal, Uttarayan and Bihu।' फैंस ने इस वीडियो पर ढेर सारे हार्ट इमोजी भेजे और कई फैंस ने कमेंट किया, 'आप दोनों को एक साथ देखना बहुत अच्छा लगेगा।'
हाल ही में, परेश रावल ने अक्षय कुमार के साथ सेट की एक बैक-सीन तस्वीर शेयर की थी, जिससे फैंस के बीच फिल्म को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में अक्षय शर्टलेस होकर सर्दी की धूप में मस्ती कर रहे हैं और परेश रावल पारंपरिक भारतीय कपड़ों में बैठे हुए हैं। परेश ने इस तस्वीर के साथ लिखा, 'जयपुर में सर्दी की धूप का आनंद लेते हुए अक्षय कुमार के साथ 'भूत बंगला' की शूटिंग पर।' अक्षय ने इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'It is an amazing day on set…good weather and great company।'
भूत बंगला फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा, जिसमें एक भूतिया घर के किरदार को मजेदार तरीके से दिखाया जाएगा। फिल्म में राजपाल यादव भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। 'भूत बंगला' को एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है और यह फिल्म अप्रैल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अक्षय, परेश और निर्देशक प्रियदर्शन पहले भी 'फिर हेरा फेरी', 'दे दाना दान', 'भूल भूलैया', 'गरम मसाला' और 'भागम भाग' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।