तब्बू ने किया अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान, मूवी Bhoot Bangla में अक्षय कुमार के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन

Edited By Mehak, Updated: 12 Jan, 2025 02:53 PM

tabu announces her next project is bhoot bangla

तब्बू ने अपनी अगली फिल्म भूत बंगला का ऐलान किया है, जिसमें वह अक्षय कुमार के साथ प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी में दिखाई देंगी। यह फिल्म अक्षय कुमार के साथ तब्बू का एक नया और दिलचस्प सहयोग होगा। भूत बंगला को बालाजी टेलीफिल्म्स और Cape of Good Films...

बाॅलीवुड तड़का : तब्बू ने आखिरकार अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है। वह अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' का हिस्सा बन गई हैं। सोशल मीडिया पर तब्बू ने इस फिल्म के Clapperboard  की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'हम यहां बंद हैं (We are locked inside)'।

कुछ समय से रिपोर्ट्स थीं कि तब्बू इस फिल्म में शामिल होंगी, लेकिन आधिकारिक ऐलान का इंतजार किया जा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तब्बू इस फिल्म में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी।

कुछ समय पहले ही, अक्षय कुमार और परेश रावल ने फिल्म के जयपुर शेड्यूल से एक बिहाइंड-द-सीन फोटो शेयर की थी। परेश रावल ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'A Shining star enjoying Winter Sun at Jaipur with Mr FIT @akshaykumar on the shoot of BHOOT BANGLA!' इस पर अक्षय कुमार ने परेश का पोस्ट रीशेयर करते हुए लिखा, 'It is an amazing day on set…good weather and great company!'

दिलचस्प बात यह है कि 'भूत बंगला' का 'भूल भुलैया' से खास कनेक्शन है। दोनों फिल्मों में अक्षय कुमार और निर्देशक प्रियदर्शन का नाम है, और दोनों फिल्मों की शूटिंग जयपुर के एक ही लोकेशन पर की गई है।

'भूत बंगला' को शोभा कपूर और एकता आर. कपूर ने बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया है, और अक्षय कुमार के बैनर के साथ, Cape of Good Films ने भी इसमें सहयोग किया है। फिल्म की कहानी अक्षय ए. कौशिक ने लिखी है, जबकि स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अबिलाश नायर और प्रियदर्शन ने लिखा है।

अक्षय कुमार इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं, जबकि फिल्म में परेश रावल, वामिका गब्बी, राजपाल यादव और गोवर्धन अस्रानी भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!