Edited By suman prajapati, Updated: 09 Jan, 2025 01:56 PM
एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म 'आजाद' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी ये फिल्म बहुत जल्द पर्दे पर दस्तक देने जा रही हैं। हाल ही में फिल्म का गाना ऊई अम्मा भी रिलीज हुआ था, जिसमें राशा के डांस को लोगों ने...
मुंबई. एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म 'आजाद' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी ये फिल्म बहुत जल्द पर्दे पर दस्तक देने जा रही हैं। हाल ही में फिल्म का गाना ऊई अम्मा भी रिलीज हुआ था, जिसमें राशा के डांस को लोगों ने खूब पसंद किया। इन सबके बीच राशा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो सेट पर पढ़ाई करती दिख रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राशा थडानी डेब्यू मूवी की शूटिंग के लिए तैयार होते-होते 12वीं के बोर्ड एग्जाम की तैयारी भी साथ-साथ करती दिख रही हैं। एक तरफ जहां मेकअप मैन उनका मेकअप कर रहा वहीं हेयर स्टाइलिस्ट उनके बाल बना रहा है। आईने के सामने बैठीं राशा का पूरा ध्यान अपनी किताबों पर टिका है।
इस वीडियो में कोई उनसे सवाल कर रहा है कि राशा, तुम अपनी लाइन्स के साथ रेडी हो? फिर वो पूछती हैं- तुम क्या कर रही हो? ये सुनकर वो हंस पड़ती हैं और कहती हैं- पढ़ाई। फिर वो पूछती हैं- पढ़ाई, अपने शॉट पर जाने से पहले? राशा कहती हैं- मेरे बोर्ड्स में बस 10 दिन बचे हैं, मैं Geography पढ़ रही हूं।
इस वीडियो को देखने के बाद जहां कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई उनका मजाक भी उड़ाते दिख रहे हैं। एक ने कहा- लग रहा, पढ़ाई की भी एक्टिंग कर रही हैं राशा। एक और ने कहा- ये 12वीं में है, लगती नहीं हैं, ऐसा लगता है ग्रैजुएशन पूरी हो गई है। एक और फैन ने कहा- ये इतनी बड़ी लगती हैं, 12वीं में ही हैं, कहीं कई बार ये फेल तो नहीं हुईं? वहीं, कइयों ने राशा को इतनी मेहनत करते देख उनकी तारीफ भी की।
17 जनवरी 2025 को होगी रिलीज
बता दें, अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म 'आजाद' का निर्माण रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर ने किया है। ये फिल्म अगले हफ्ते 17 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म में राशा अजय देवगन और उनके भतीजे अमन देवगन के साथ नजर आने वाली हैं।