Edited By suman prajapati, Updated: 07 Jan, 2025 04:35 PM
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपनी डेब्यू फिल्म "आजाद" को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म से उनका आइटम सॉन्ग 'ऊई अम्मा' रिलीज हुआ है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। गाने में राशा के स्टाइल और डांस की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं, गाने...
मुंबई. रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपनी डेब्यू फिल्म "आजाद" को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म से उनका आइटम सॉन्ग 'ऊई अम्मा' रिलीज हुआ है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। गाने में राशा के स्टाइल और डांस की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं, गाने की रिलीज के बाद राशा इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया से बात करती और मां रवीना टंडन का सिखाया गीता ज्ञान देती नजर आईं।
सोमवार को "आजाद" फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान राशा थडानी ने अपनी बातों से सभी का दिल जीत लिया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "मेरी मम्मी ने एक बार मुझे भगवद् गीता का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा बताया था, जिसमें कृष्ण जी ने कहा था कि आप बस कड़ी मेहनत करते रहो, अपना बेस्ट दो और जो होता है, वह भगवान के ऊपर है।"
राशा ने आगे कहा, "भगवद् गीता में कृष्ण जी ने कहा था कि इस इंडस्ट्री में बहुत इमोशनली अटैचमेंट होता है, बहुत ओवरथिंकिंग होती है, और यकीनन उथल-पुथल भी होती है। अगर आप हर किसी की बातें सुनेंगे तो परेशान हो जाएंगे। इसलिए बस कड़ी मेहनत करें, अपना बेस्ट दें, और फिर बाकी का काम शिवजी पर छोड़ दें।" उनकी यह बातें सुनकर वहां मौजूद सब लोग खुश हो गए और एक्ट्रेस की समझदारी की सराहना करते नजर आए।
राशा थडानी की फिल्म "आजाद" 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में राशा के साथ अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।