Edited By suman prajapati, Updated: 07 Jan, 2025 11:51 AM
'सिंघम' एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भले ही काफी समय से एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन जल्द ही वह पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाली हैं। एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म कनप्पा में नजर आएंगी और इसमें वह मां पार्वती का रोल निभाती नजर आएंगी। फिल्म से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक...
मुंबई. 'सिंघम' एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भले ही काफी समय से एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन जल्द ही वह पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाली हैं। एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म कनप्पा में नजर आएंगी और इसमें वह मां पार्वती का रोल निभाती नजर आएंगी। फिल्म से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक भी रिवील हो गया है। माता पार्वती बनी काजल के इस लुक को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
काजल अग्रवाल ने फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा- ड्रीम रोल सच हो गया! 2025 की शुरुआत इस दिव्य नोट के साथ करने की खुशी है। इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि व्हाइट अयाटर में माता पार्वती बनी काजल अग्रवाल बेहद खूबसूरत लग रही हैं और अपने हाथ से सबको आशीर्वाद देती नजर आ रही हैं।
इस फिल्म में काजल अग्रवाल के साथ एक्टर अक्षय कुमार भगवान शिव का किरदार निभा सकते हैं। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि शिव का किरदार कनप्पा में प्रभास निभाएंगे, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि अक्षय भगवान शिव का रोल निभाएंगे। इससे पहले काजल अग्रवाल और अक्षय कुमार की जोड़ी को स्पेशल 26 में देखा गया था।
बता दें, फिल्म कनप्पा अप्रैल 2025 में रिलीज होगी। फिल्म में काजल और अक्षय के अलावा मोहनलाल, शरतकुमार, मोह बाबू, प्रीति मुकुंदर और मधु मुख्य किरदारों में नजर आ सकते हैं। फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है।