Edited By suman prajapati, Updated: 06 Jan, 2025 05:08 PM
एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म देवा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म से एक्टर का फर्स्ट पोस्टर और टीजर भी रिलीज हो चुका है, जिसने की एक्टाइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। इसी बीच शाहिद ने फिल्म की रिलीज से पहले इस पर बात की है और...
मुंबई. एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म देवा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म से एक्टर का फर्स्ट पोस्टर और टीजर भी रिलीज हो चुका है, जिसने की एक्टाइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। इसी बीच शाहिद ने फिल्म की रिलीज से पहले इस पर बात की है और देवा को अपने दिल के करीब बताया है।
शाहिद कपूर ने रविवार को एक इवेंट में कहा, काफी समय से कई लोग उनसे कुछ अलग करने को कह रहे थे और इसलिए उन्होंने इस फिल्म को चुना। यह फिल्म बतौर अभिनेता उनके ‘करियर' में एक नया पड़ाव है।
एक्टर ने कहा कि देवा उनके दिल के बेहद करीब है। कई वर्षों से लोग उनसे कह रहे थे कि ऐसी फिल्म बनाएं जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचे.. । उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए मेरे लिए यह मेरे ‘करियर' का अगला पड़ाव है। यह शायद मेरी सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म रही है। किरदार में बहुत कुछ ऐसा है जिसके बारे में अभी बात नहीं कर सकता।
‘देवा' में शाहिद कपूर एक प्रतिभाशाली व स्वभाव से विद्रोही पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी नजर आएंगे। 'जी स्टूडियोज' के सहयोग से सिद्धार्थ रॉय कपूर की ‘रॉय कपूर फिल्म्स' द्वारा निर्मित यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी। कपूर ने रविवार को कार्टर रोड एम्फीथियेटर में फिल्म का ‘टीजर' जारी किया।