'Deva' टीजर पर शाहिद कपूर को मीरा राजपूत और ईशान खट्टर से मिली दिलचस्प प्रतिक्रिया, देखिए उनके रिएक्शन

Edited By Mehak, Updated: 05 Jan, 2025 06:20 PM

shahid kapoor gets interesting reaction from mira and ishaan on  deva  teaser

शाहिद कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म देवा का पहला टीजर जारी हो गया है, जिसे मीरा राजपूत और ईशान खट्टर ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त समर्थन दिया। इस टीजर में शाहिद कपूर की जबरदस्त एक्शन, डांस और तेज़-तर्रार स्टंट्स देखने को मिलते हैं, जो फिल्म के रोमांच को...

बाॅलीवुड तड़का : शाहिद कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म देवा का टीजर अब आखिरकार रिलीज हो गया है। फिल्म के टीजर को शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत और छोटे भाई ईशान खट्टर ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिससे फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। यह एक एक्शन ड्रामा है, जिसमें पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं और यह फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज होगी।

मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'Devaaaa' और ईशान खट्टर ने इसे 'पर्दा फाड़' लिखा। टीजर के साथ कुछ शानदार पोस्टर्स भी रिलीज किए गए थे, और अब फिल्म का टीजर सामने आ चुका है। इस टीजर में देवा के जबरदस्त एक्शन, आकर्षक डांस मूव्स और दिलचस्प कहानी का झलक दिखाई गई है, जो दर्शकों को और भी ज्यादा उत्साहित कर रही है।

PunjabKesari

टीजर की शुरुआत शाहिद कपूर के शानदार डांस मूव्स से होती है, और इसके बाद वह बुरे लोगों का पीछा करते हुए उनके साथ जबरदस्त लड़ाई करते हुए नजर आते हैं। जैसे-जैसे टीजर आगे बढ़ता है, शाहिद के डांस मूव्स और ज्यादा उग्र और ऊर्जा से भरे दिखते हैं। यह टीजर उनके intense और एक्शन से भरपूर अवतार को दिखाता है, जिसमें जबरदस्त स्टंट्स और फाइट सीन्स हैं। शाहिद कपूर का अभिनय दर्शकों को सीट से बांधने का वादा करता है।

टीजर शेयर करते हुए शाहिद कपूर ने लिखा, 'D Day is here. Machana chalu #DEVA Teaser out now'। शाहिद के भाई ईशान खट्टर ने इस पर फायर इमोजी भेजी, जबकि रकुल प्रीत सिंह ने कमेंट किया, 'उफ्फ्फ !!!! यह तो हैरान कर देने वाला है।' एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'Goosebumps! Blockbuster loading for sure', जबकि दूसरे ने लिखा, 'एब्सोल्यूट मास।' फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही रिलीज होगा।

PunjabKesari

फिल्म देव में शाहिद कपूर एक शानदार लेकिन बागी पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं, जबकि पूजा हेगड़े उनके साथ एक पत्रकार के रूप में नजर आएंगी। इसके अलावा कुम्ब्र सैत और पवैल गुलाटी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन मलयालम फिल्म निर्माता रोशन आंद्रूव्स ने किया है और इसे ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। देव 31 जनवरी 2025 को रिलीज होगी और यह एक्शन से भरपूर एक थ्रिलर फिल्म होगी।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!