Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Jul, 2025 01:34 PM

सरकार ने बीते दिन अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 25 ऐप पर कड़ा एक्शन लेते हुए इन्हें बैन कर दिया था। बैन किए गए ऐप्स में ALTT का भी नाम शामिल है जो पहले ऑल्ट बालाजी था। ऑल्ट बालाजी की संस्थापक एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर थीं। वहीं अब एकता कपूर ने उन...
मुंबई: सरकार ने बीते दिन अश्लील कंटेंट दिखाने वाले 25 ऐप पर कड़ा एक्शन लेते हुए इन्हें बैन कर दिया था। बैन किए गए ऐप्स में ALTT का भी नाम शामिल है जो पहले ऑल्ट बालाजी था। ऑल्ट बालाजी की संस्थापक एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर थीं। वहीं अब एकता कपूर ने उन खबरों पर कडा रिएक्शन दिया है जिनमें कहा गया है कि उनके ओटीटी प्लेटफॉर्म ALTT को भारत सरकार ने 'अश्लील कंटेंट' स्ट्रीम करने के कारण बैन किया।
एकता कपूर ने अपने बयान में कहा- 'बीएसई और एनएसई में लिस्टेड बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड एक प्रोफेशनली रन किया जा रहा मीडिया संगठन है और हाल ही में एएलटी डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड (पहले इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी) के माननीय एनसीएलटी द्वारा अप्रूव के बाद, यह 20 जून, 2025 से एएलटीटी को ऑपरेट करता है।'
उन्होंने आगे लिखा-'मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि अधिकारियों द्वारा ALTT को बैन कर दिया गया है हालांकि ऐसी खबरों के विपरीत, एकता कपूर और श्रीमती शोभा कपूर किसी भी तरह से ALTT से जुड़ी नहीं हैं और उन्होंने जून 2021 में ही ALTT से अपना संबंध तोड़ लिया था। बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड सभी लागू कानूनों का पूरी तरह से पालन करता है और कॉर्पोरेट प्रशासन के हाईएस्ट स्टैंडर्ड के साथ अपना बिजनेस ऑपरेट करता रहता है।' उन्होंने मीडिया से रिक्वेस्ट की है कि खबरें पेश करने से पहले फैक्ट्स चेक कर लें।
बता दें कि एकता कपूर इन दिनों अपने पॉपुलर टीवी सीरियस 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के दूसरे भाग को लेकर चर्चा में हैं।