पोल्की ज्वैलरी,आड़ू की चूड़ियां...अरमान मलिक की दुल्हन के लुक ने जीता दिल, मोतियों से सजे बैकलेस ब्लाउज पर टिकी सबकी निगाह

Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Jan, 2025 11:03 AM

armaan malik wife aashna shroff beaded backless blouse steals the show

अरमान मलिक ने हाल ही में अपने जीवन के प्यार आशना श्रॉफ से शादी की है। सालों की डेटिंग के बाद कपल ने 22 अक्टूबर, 2023 को उनकी सगाई हुई। वहीं नए साल पर  अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ सेग शादी की तस्वीरें शेयर कर हर किसी को हैरान कर दिया।


मुंबई: अरमान मलिक ने हाल ही में अपने जीवन के प्यार आशना श्रॉफ से शादी की है। सालों की डेटिंग के बाद कपल ने 22 अक्टूबर, 2023 को उनकी सगाई हुई। वहीं नए साल पर  अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ सेग शादी की तस्वीरें शेयर कर हर किसी को हैरान कर दिया।

PunjabKesari

इस जोड़े ने लाल और सफेद रंग के पारंपरिक ब्राइडल आउटफिट को छोड़कर नारंगी और पीच रंग का चुना। मनीष मल्होत्रा ​​ने अरमान और आशना के शादी के जोड़े को डिज़ाइन किया और अब हमें आशना के शादी के दिन का लुक देखने को मिला।

PunjabKesari


आशना पीच और नारंगी कलर के लहंगे खूबसूरत दुल्हन बनीं। लहंगे के साथ आशना ने जो ब्लाउज पेयर किया था वह काफी यूनिक था।  ब्लाउज़ पर मोतियों का काम बेहद शानदार था। ब्लाउज़ के पीछे अलग-अलग साइज़ के कई मोती लगे हुए थे और वे पैटर्न में लटके हुए थे।

PunjabKesari

इस लहंगे के साथ उन्होंने दुपट्टा पेयर किया था जिस पर दूल्हा दुल्हन का नाम लिखा था। 

 

PunjabKesari

आशना ने अपने लुक को कुंदन और पोल्की ज्वैलरी से सजाया। इसमें पन्ना के साथ चोकर और एक लंबा हार था। उन्होंने कंगन, आड़ू की चूड़ियां, मैचिंग इयररिंग्स और एक मांग टीका पहना था। 

PunjabKesari

मेकअप के लिए, आशना ने इसे डेवी बेस, न्यूड लिप्स और ब्राउन स्मोकी आईज़ के साथ सिंपल रखा, जो उनके आउटफिट और ज्वैलरी के साथ पूरी तरह से मेल खाता था। हालांकि उनकी मिलियन-डॉलर स्माइल पर सबकी निगाह अटकी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!