अपने नाम के लिए बदनाम तैमूर ने निभाया बेटे का फर्ज, हाथ में मम्मी करीना की सैंडल थाम चलते 'पटौदी नवाब' ने जीता फैंस का दिल

Edited By suman prajapati, Updated: 05 Jan, 2025 03:11 PM

kareena proudly shared photos of son taimur walking with holding her sandals

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बड़े बेटे तैमूर अली खान चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों और वीडियोज को फैंस खूब लाइक कर करते हैं। अब हाल ही में करीना ने अपने बेटे की ऐसी तस्वीर शेयर की, जिसके बाद सब लोग उसकी जमकर तारीफ...

मुंबई. करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बड़े बेटे तैमूर अली खान चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों और वीडियोज को फैंस खूब लाइक कर करते हैं। अब हाल ही में करीना ने अपने बेटे की ऐसी तस्वीर शेयर की, जिसके बाद सब लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और उसे जेंटलमेन बता रहे हैं।

 

दरअसल, करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे तैमूर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी मां करीना की हील्स उठाकर चल रहे हैं, ताकि वह आराम से चल सके।

 

Preview

 

इन तस्वीरों को गर्व से शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा- 'मां की सेवा इस साल और हमेशा के लिए। नया साल मुबारक हो दोस्तों। और तस्वीरें जल्द ही आ रही हैं। बने रहें।'

Preview


जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई, लोगों ने इन पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया। किसी ने तैमूर की तारीफ करते हुए लिखा- तैमूर एक जेंटलमैन है, भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे बेबी। दूसरे ने कमेंट में लिखा - कितना खूबसूरत छोटा बच्चा है। ऐसे ही अन्य कई लोगों ने भी तैमूर की तारीफ में कई कमेंट किए।

इससे पहले, तैमूर अली खान तब काफी चर्चा में रहे जब हाल ही में फेमस कवि कुमार विश्वास ने सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे के नाम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे एक ऐतिहासिक आक्रमणकारी के नाम पर नाम रखने के बजाय कई दूसरे ऑप्शन में से चुन सकते थे। 
कुमार विश्वास ने कहा था- 'अब ये चलेगा नहीं कि लोकप्रियता हमसे लोगे, पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हीरो हम बनाएंगे और हिरोइन हम बनाएंगे और तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद होगी तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे, ये चलेगा नहीं, इतने नाम पड़े हैं यार, कुछ भी रख लेते तुम। रिजवान रख लेते, उस्मान रख लेते, यूनुस रख लेते, हुजूर के नाम पर कोई नाम रख लेते। तुम्हें एक ही नाम मिला।' 
कवि ने कहा था कि 'जिस बदतमीज आदमी ने, जिस लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर यहां की मां-बहनों के साथ बलात्कार किया वो लफंगा ही मिला तुम्हें इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए और अब अगर इसे हीरो बनाओगे, तो इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे ये याद रखना। ये भारत जागा हुआ है, नया भारत है।'

 

बात करें करीना कपूर की तो वो हाल ही में स्विट्जरलैंड में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाकर लौटी हैं। अब जल्द ही वो फिल्म 'दायरा' में नजर आएंगी, जिसमें डायरेक्टर मेघना गुलज़ार डायरेक्ट कर रही हैं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!