Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Dec, 2024 12:13 PM
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के पावरकपल हैं। शादी के बाद ही विक्की-कैटरीना कपल्स गोल्स देते रहते हैं। हाल ही में ये कपल मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ। जहां से उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। ऐसा लगता है कि कपल क्रिसमिस और न्यू ईयर...
मुंबई: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के पावरकपल हैं। शादी के बाद ही विक्की-कैटरीना कपल्स गोल्स देते रहते हैं। हाल ही में ये कपल मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ। जहां से उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
ऐसा लगता है कि कपल क्रिसमिस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए रवाना हुआ है। एयरपोर्ट पर पैपराजी ने विक्की और कैटरीना को अपने कैमरे में कैद कर लिया।इस दौरान दोनों का रोमांटिक अंदाज में दिखे। विक्की कौशल ने एयरपोर्ट पर वाइफ कैटरीना कैफ के हाथ थामकर पोज दिए।
लुक की बात करें तो कैटरीना ने लाइनिंग शर्ट के साथ ब्लैक पेंट और लॉन्ग ओवरकोट पहना है जिसमें वह स्टाइलिश लग रही हैं।
कैटरीना ने अपना लुक न्यूड मेकअप, खुले स्ट्रेट बालों, आंखों पर काला चश्मा और हाथ में एक स्टाइलि बैग लेकर पूरा किया। वहीं विक्की की बात करें तो विक्की ने ब्लैक टीशर्ट के साथ एक हाफ जैकेट पहनी है और सिर पर टोपी है।
बता दें कि विक्की और कैटरीना ने लंबे समय तक अपने रिलेशनशिप को छुपाए रखा था। वहीं 9 दिसंबर 2021 में कपल ने परिवार और दोस्तों के बीच सात फेरे। दोनों की ग्रैंड वेडिंग राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित सिक्स सेंस फोर्ट में हुई थी। कपल ने हाल ही में अपनी तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की।