Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Dec, 2024 11:15 AM
-टाउन के गलियारों से काफी समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादीशुदा जिंदगी में मनमुटाव की खबरें आ रही थीं। यहां तक दावा किया जा रहा था कि उनका तलाक हो रहा है लेकिन दोनों ने इन अफवाहों पर कभी मुंह नहीं खोला। हालांकि अमिताभ बच्चन अपने क्रिप्टिक...
मुंबई: बी-टाउन के गलियारों से काफी समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादीशुदा जिंदगी में मनमुटाव की खबरें आ रही थीं। यहां तक दावा किया जा रहा था कि उनका तलाक हो रहा है लेकिन दोनों ने इन अफवाहों पर कभी मुंह नहीं खोला। हालांकि अमिताभ बच्चन अपने क्रिप्टिक पोस्ट्स से सोशल मीडिया यूजर्स की चिंता को कभी बढ़ाते तो कभी ये इशारा देते रहे कि परिवार में सब ठीक है। फिलहाल इन सभी अफवाहों और दावों पर हाल ही विराम लग गया।
अभिषेक और ऐश्वर्या हाल ही बेटी आराध्या के स्कूल के फंक्शन में एक साथ पहुंचे। यही नहीं, इस दौरान अभिषेक पत्नी ऐश्वर्या राय को प्रोटेक्ट करते और उन्हें वेन्यू तक जाने में मदद करते नजर आए। अभिषेक और ऐश्वर्या का बॉन्ड काफी अच्छा दिख रहा है। अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे। तीनों ने साथ में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का इवेंट अटेंड किया। ब्लैक कलर की ड्रेस में ऐश्वर्या राय अलग कार से स्कूल पहुंचीं। वहीं अमिताभ और अभिषेक बच्चन एक साथ दूसरी गाड़ी से आए पर स्कूल में तीनों साथ मिल गए।
इवेंट के दौरान अभिषेक ऐश्वर्या को प्रोटेक्ट करते दिखे, जिसकाऐश्वर्या को वेन्यू की ओर गाइड करते हुए अभिषेक ने उनकी कमर पर हाथ रखा हुआ था। अभिषेक का यह जेस्चर देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
इस बीच कुछ तस्वीरों में ऐश्वर्या राय बड़ी प्यार भरी नजरों से ससुर अमिताभ बच्चन को देख रही हैं। तस्वीरों में ऐसा लग रहा है कि दोनों काफी समय बाद एक दूसरे से मिल रहे हैं। ऐश ने ससुर जी संग काफी गपशप भी मारी।
एक तस्वीर में हम अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को एक साथ ही स्कूल में एंट्री मारते देख सकते हैं, तीनों एक साथ ही आराध्या का हौंसला बढ़ाने पहुंचे हैं।
इस तस्वीर में अभिषेक ऐश के दुपट्टे को संभाल रहे हैं।
ऐश्वर्या को इस दौरान ब्लैक कलर के सूट में देखा गया। उन्होंने सूट के साथ फ्लॉवर प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया था।अपने लुक को उन्होंने लाउड रेड लिप्स्टिक से कंप्लीट किया। वहीं अभिषेक बच्चन को ब्लैक हुडी में देखा गया।अमिताभ बच्चन ग्रे कलर की जैकेट पहने नजर आए।