Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Apr, 2025 11:58 AM

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र देओल पिछले कुछ समय से अस्वस्थ्य नजर आ रहे थे। उन्होंने आँखों की सर्जरी करवाई थी। उनकी तबीयत भी कुछ ठीक नहीं थी लेकिन अब एक्टर दोबारा से फिट हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद धर्मेंद्र ने एक वीडियो शेयर कर दी। उन्होंने अपने...
मुंबई: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से अस्वस्थ्य नजर आ रहे थे। उन्होंने आँखों की सर्जरी करवाई थी। उनकी तबीयत भी कुछ ठीक नहीं थी लेकिन अब एक्टर दोबारा से फिट हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद धर्मेंद्र ने एक वीडियो शेयर कर दी। उन्होंने अपने चाहने वालों को बताया है कि वह एकदम फिट हैं और अब एक्सरसाइज शुरू करने जा रहे हैं।
सामने आए वीडियो में धर्मेंद्र जिम में बैठे नजर आ रहे हैं। बेंच पर बैठकर धर्मेन्द्र पाजी कह रहे हैं-'दोस्तों मैंने एक्सरसाइज शूरु कर दी है, फिजियोथेरेपी शुरू कर दी है और मैं स्वस्थ्य महसूस कर रहा हूं, अपनी जांघों पर हाथ मारते हुए उन्होंने कहा कि देखो मैं आज भी कितना फिट हूं और मेहनत करने को तैयार हूं।'

एक्टर ने पोस्ट को कैप्शन में लिखा-'दोस्तों, आपका मनोरंजन करने और आपको प्रेरित करने के लिए पैदा हुए हैं... आप सभी को प्यार, खुश, स्वस्थ और मजबूत रहें।' उनकी इस पोस्ट ने फैंस को राहत की सांस दी है।

धर्मेंद्र के पोस्ट पर उनके बच्चों का जरुर कमेंट आता है। बॉबी देओल ने ढेर सारी हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट की।वहीं बेटी ईशा ने हार्ट और नजर वाली इमोजी पोस्ट की।
वर्कफ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र आखिरी बार शाहिद कपूर की 'तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया' में नजर आए थे। अभी उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं।