वंचित परिवारों को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए तापसी ने हेमकुंट फाउंडेशन से मिलाया हाथ, लोगों को बांटे पंखे

Edited By suman prajapati, Updated: 13 Apr, 2025 12:37 PM

tapsee joined hemkunt foundation to give relief to underprivileged from heat

एक्ट्रेस तापसी पन्नू बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो न सिर्फ अपने प्रोफेशनल फ्रंट, बल्कि नेक कामों के लिए भी जानी जाती हैं।अब हाल ही में तापसी पन्नू ने भीषण गर्मी से जूझ रहे वंचित परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए हेमकुंट फाउंडेशन...

मुंबई. एक्ट्रेस तापसी पन्नू बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो न सिर्फ अपने प्रोफेशनल फ्रंट, बल्कि नेक कामों के लिए भी जानी जाती हैं।अब हाल ही में तापसी पन्नू ने भीषण गर्मी से जूझ रहे वंचित परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए हेमकुंट फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसे फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।

Preview

 

अपने इंस्टाग्राम पर लोगों की मदद करते हुए की तस्वीरें शेयर कर तापसी पन्नू ने कैप्शन में लिखा- ''प्यार बांटने से बढ़ता है।
खुशी बांटने से बढ़ती है।
सौभाग्य बांटने से बढ़ता है।
मदद शुरू करने के लिए कोई खास दिन नहीं हो सकता। आज से बेहतर कोई दिन नहीं। अभी से बेहतर कोई समय नहीं।
आइए हम कई लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने के लिए अपना छोटा-सा योगदान दें...''

 

इसके अलावा, तापसी पन्नू ने अपने विचार शेयर करते हुए कहा, हम अक्सर पंखे या कूलर जैसी बुनियादी सुविधाओं को हल्के में ले लेते हैं, लेकिन बहुत से लोगों के लिए, खासकर इस असहनीय गर्मी में, हल्की हवा भी आशीर्वाद की तरह महसूस होती है। इस पहल का हिस्सा बनकर मैं बहुत प्रभावित हुई। यह केवल देने के बारे में नहीं है। यह लोगों के साथ खड़े होने, उनके दर्द को समझने और उन्हें कम करने के लिए जो कुछ भी हम कर सकते हैं, करने के बारे में है।

Preview


बता दें, हेमकुंट फाउंडेशन ने जरूरतमंद लोगों को पंखे और वाटर कूलर बांटे। इस पहल का उद्देश्य झुग्गी-झोपड़ियों और कम आय वाले इलाकों पर ध्यान केंद्रित करना है, जहां लोगों को बुनियादी कूलिंग उपकरणों की कमी के कारण चिलचिलाती गर्मी से निपटने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

166/7

20.0

Chennai Super Kings

63/1

6.1

Chennai Super Kings need 104 runs to win from 13.5 overs

RR 8.30
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!