Edited By suman prajapati, Updated: 06 Jan, 2025 10:30 AM
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट आए दिन किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हाल ही में अनंत अंबानी की पत्नी अपने माता-पिता के साथ श्रीनाथजी के दर्शन के लिए नाथद्वारा पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान के दर्शन किए और दोनों हाथ...
मुंबई. बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट आए दिन किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हाल ही में अनंत अंबानी की पत्नी अपने माता-पिता के साथ श्रीनाथजी के दर्शन के लिए नाथद्वारा पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान के दर्शन किए और दोनों हाथ जोड़ सीस झुकाती नजर आईं। अब मंदिर से राधिका की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो फैंस का खूब दिल जीत रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राधिका मर्चेंट इस दौरान लहरिया प्रिंट वाले पिंक सूट में बेहद खूबसूरत दिखीं। इस लुक को उन्होंने नो मेकअप और खुले बालों से कंप्लीट किया।
मंदिर में अंबानी बहू पूरी तरह भक्ति भाव में डूबी नजर आईं और उनके चेहरे पर एक अलग ही नूर देखने को मिला।
मंदिर में राधिका को ओरेंज कलर का दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा एक टोकरी में उन्हें कुछ समान भी दिया गया।
राधिका की ये तस्वीरें देख उनके फैंस का दिल खुश हो गया है और वे कमेंट कर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
बता दें, राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई, 2024 को मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी संग शादी रचाई थी। कपल की शादी काफी धूमधाम से हुई थी, जिसका सेलिब्रेशन कई दिनों पहले शुरू हुआ था और शादी के कई दिनों बाद तक चला था।