Edited By suman prajapati, Updated: 24 Dec, 2024 05:18 PM
सोशल मीडिया पर दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर के एक हमशक्ल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह शख्स बिल्कुल ऋषि कपूर की तरह दिख रहा है और उनके मशहूर गाने "मैं देर करता नहीं, देर हो जाती है" पर एक्टिंग करता नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखने के...
मुंबई. सोशल मीडिया पर दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर के एक हमशक्ल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह शख्स बिल्कुल ऋषि कपूर की तरह दिख रहा है और उनके मशहूर गाने "मैं देर करता नहीं, देर हो जाती है" पर एक्टिंग करता नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद ऋषि के फैंस काफी भावुक हो गए और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी देते नजर आए।
इंस्टाग्राम पर @rishi_kapoor_returns नाम के अकाउंट से नितांत सेठ का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में वह ऋषि कपूर के गाने "मैं देर करता नहीं, देर हो जाती है" पर उन्हीं के अंदाज में एक्टिंग करता नजर आ रहा है। उनका फेस कट और एक्सप्रेशन इस कदर ऋषि कपूर जैसा ही लग रहा है, जिसे देख लोग कंफ्यूज हो रहे है कि यह कहीं ऋषि कपूर का यंग वर्जन तो नहीं है।
ऋषि कपूर के हमशक्ल के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि माय गॉड आप तो बिल्कुल ऋषि जी जैसे लगते हैं। दूसरे ने कहा- ऋषि कपूर की तरह एक्टिंग करते हुए आपने इस वीडियो में जान डाल दी। तो कई यूजर्स कह रहे हैं कि कहीं उनका दूसरा जन्म तो नहीं।