Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 17 Dec, 2024 04:29 PM
शाहिद कपूर के लिए यह साल शानदार रहा, खासकर उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के कारण, जिसमें उन्होंने कृति सेनन के साथ काम किया है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शाहिद कपूर के लिए यह साल शानदार रहा, खासकर उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के कारण, जिसमें उन्होंने कृति सेनन के साथ काम किया है। अब फैंस उनकी अगली फिल्म देवा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। शाहिद ने हाल ही में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बात करते हुए, इंस्टाग्राम पर एक मिरर सेल्फी शेयर की है। उन्होंने अपनी अगली फिल्म देवा के किरदार को लेकर एक मिस्टीरियस कैप्शन लिखा है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है।
शाहिद कपूर ने लिखा है, “प्रीप टाइम ... नया साल नया माल .....अगला किरदार, अगली फिल्म, मैं ऐसा क्या कर सकता हूँ जो मैंने पहले नहीं किया? .......जंगल में खोया हुआ..... लेकिन आप तब तक ओरिजिनल नहीं हो सकते जब तक खोने के लिए तैयार न हों... देवा का किरदार गहरा, खतरनाक, लेकिन फिर भी नाज़ुक और शालीन था... ये नया किरदार कौन होगा... अभी तक कोई अंदाज़ा नहीं... लेकिन खुद को फिर से तलाशने का ये सफर कितना खूबसूरत है!" इसके बाद उन्होंने अपनी अगली फिल्म के किरदार को लेकर इशारा करते हुए लिखा, “90 के दशक के खतरनाक गैंगस्टर में ढल रहा हूं।”
https://www.instagram.com/stories/shahidkapoor/3524912642595928974/?igsh=MXFneWI1OTNwb2p5MQ%3D%3D
देवा जाने-माने मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज द्वारा डायरेक्टेड है और इसे ज़ी स्टूडियोज़ और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म लगभग एक साल बाद सुपरस्टार शाहिद कपूर की बड़े पर्दे पर वापसी का मौका है। फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी नजर आएंगे।
शानदार परफॉर्मेंस और दिलचस्प कहानी के साथ, देवा एक ऐसी फिल्म है जिसे आप भूल नहीं पाएंगे। बड़े पर्दे पर इस धमाकेदार अनुभव को मिस नहीं करना है तो, अपने कैलेंडर में यह तारीख मार्क कर लीजिए, 31 जनवरी 2025!