Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 06 Dec, 2024 04:46 PM
फिल्म और वेब सिरीज जैसे मसान, हरामखोर और मिर्ज़ापुर में दमदार अभिनय के लिए मशहूर श्वेता त्रिपाठी ने अपने किरदारों की तैयारी के लिए अपनाए जाने वाले अनूठे तरीकों का खुलासा किया है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म और वेब सिरीज जैसे मसान, हरामखोर और मिर्ज़ापुर में दमदार अभिनय के लिए मशहूर श्वेता त्रिपाठी ने अपने किरदारों की तैयारी के लिए अपनाए जाने वाले अनूठे तरीकों का खुलासा किया है। हाल ही में, उन्होंने बताया कि कैसे उनकी गाने की लिस्ट और एक खास परफ्यूम उनके किरदार को गहराई से समझने और निभाने में मदद करते हैं।
अपने क्रिएटिव प्रोसेस के बारे में बात करते हुए श्वेता ने कहा, "दो चीजें मुझे अपने किरदार की तैयारी में बहुत मदद करती हैं। पहली है मेरी गानों की लिस्ट, जिसमें तड़प और प्यार के इमोशन्स से भरे गाने होते हैं। मुझे लव स्टोरीज़ बहुत पसंद हैं, और यह एक ऐसा जॉनर है जिसे मैं और अधिक खोजना चाहती हूं। म्यूज़िक मुझे किरदार की भावनाओं और सोच को समझने में मदद करता है, जैसे एक इमोशनल ट्रैम्पोलिन। मैं अपनी भावनाओं को संगीत के मूड के अनुसार ट्यून करती हूं।
दूसरी चीज़ है परफ्यूम। मैं हमेशा ऐसा परफ्यूम चुनती हूं जो मेरे किरदार की आत्मा को दर्शाता हो। हर किरदार का एक अलग ऑरा होता है, और परफ्यूम उस भावना को गहराई से अपनाने में मदद करता है। यह अद्भुत है कि सही खुशबू की एक झलक आपको तुरंत किरदार की दुनिया में ले जा सकती है।"
श्वेता की यह सोच और उनकी गहरी तैयारी उनके अभिनय में झलकती है। उनकी परफॉर्मेंस में मौजूद बारीकी और सच्चाई ने उन्हें इंडस्ट्री की सबसे बहुमुखी अभिनेत्रियों में शामिल कर दिया है।
जबकि श्वेता ने अपने प्यार की कहानियों को और अधिक खोज करने की इच्छा जताई है, दर्शक अब बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे हैं कि उनका यह इमोशनल और डिटेल-ओरिएंटेड अप्रोच उनके आगामी प्रोजेक्ट्स में कैसे नज़र आता है।