Edited By suman prajapati, Updated: 14 Dec, 2024 01:11 PM
हिंदी सिनेमा में अपनी एक्टिंग और शख्सियत से अमिट छाप छोड़ने वाले दिग्गज दिवंगत एक्टर राज कपूर की 100वीं जयंती है। इसे इस खास अवसर पर परिवार ने 13 से 15 दिसंबर तक चलने वाले खास फेस्टिवल का आयोजन किया। राज कपूर को 100 साल पूरे होने पर कपूर परिवार ने...
बॉलीवुड तड़का टीम. हिंदी सिनेमा में अपनी एक्टिंग और शख्सियत से अमिट छाप छोड़ने वाले दिग्गज दिवंगत एक्टर राज कपूर की 100वीं जयंती है। इसे इस खास अवसर पर परिवार ने 13 से 15 दिसंबर तक चलने वाले खास फेस्टिवल का आयोजन किया। राज कपूर को 100 साल पूरे होने पर कपूर परिवार ने उनकी 10 सबसे पॉपुलर फिल्मों को फिर से थिएटर में रिलीज करने का फैसला किया है। राज कपूर फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत कल रात से हो चुकी हैं और इस मौके पर कपूर फैमिली खूब लाइमलाइट चुराती नजर आईं। इवेंट से फैमिली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
राज कपूर के फेस्टिवल में आलिया भट्ट ने अपने पति रणबीर कपूर संग एंट्री की और कपल अपनी केमिस्ट्री से सबका खूब दिल जीतता दिखा।
आलिया क्रीम कलर की साड़ी और ओपन हेयर्स में बेहद खूबसूरत दिखीं और वहीं रणबीर कपूर ब्लैक और वाइट आउटफिट में काफी डेशिंग लगे। उनकी मूछों के स्टाइल से फैंस का खूब दिल जीता। आलिया और रणबीर के इस लुक को देखकर फैंस को राज कपूर और नरगिस की याद आ गई।
नीतू कपूर बेटी ऋद्धिमा कपूर के साथ पोज दिखीं।
वहीं करीना कपूर पति सैफ अली खान के हाथों में हाथ डाले कैमरे के लिए पोज देते दिखे।
बता दें, तीन दिन तक चलने वाले राज कपूर फिल्म फेस्टिवल में दिवंगत एक्टर राज कपूर की 10 प्रसिद्ध फिल्मों को भारत के 40 शहरों के 135 थिएटरों में दोबारा दिखाया जाएगा। खास बात यह है कि इन फिल्मों का टिकट सिर्फ 100 रुपये में मिलेगा। इन फिल्मों को केवल पीवीआर और सिनेपोलिस के थिएटरों में ही देखा जा सकेगा।
वहीं, राज कपूर की बात करें तो एक्टर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1935 में रिलीज हुई फिल्म 'इंकलाब' से की थी, जिसमें उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। उस समय उनकी उम्र महज 10 साल थी। राज कपूर को एक बेहतरीन एक्टर, निर्देशक और निर्माता के रूप में जाना जाता है।