गोलू मोलू से राम कपूर ने 42 किलो वजन घटाकर बदली 'काया',पत्नी संग हैंडसम हंक को देख चौंक गए लोग

Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Dec, 2024 11:58 AM

ram kapoor sheds 42 kgs stuns fans with drastic weight loss

टीवी और फिल्म एक्टर राम कपूर इस समय चर्चा में हैं। एक्टर की लेटेस्ट तस्वीरों ने हर किसी को चौका दिया है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। रअसल एक्टर ने काफी वेट लॉस किया और नई...

गोलू मोलू से राम कपूर ने 42 किलो वजन घटाकर बदली 'काया',पत्नी संग हैंडसम हंक को देख चौंक गए लोग

मुंबई: टीवी और फिल्म एक्टर राम कपूर इस समय चर्चा में हैं। एक्टर की लेटेस्ट तस्वीरों ने हर किसी को चौका दिया है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। दरअसल एक्टर ने काफी वेट लॉस किया और नई तस्वीरों में वे एक फिट और हैंडसम नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

कभी बेहद मोटे राम कपूर नई तस्वीरों में काफी स्लिम और फिट दिख रहे हैं। तस्वीर में राम कपूर ब्लैक टीशर्ट और जींस के साथ व्हाइट शूज पहने काफी हैंडसम लग रहे।

PunjabKesari

 

राम कपूर ने एक और तस्वीर शेयर की  हैं जिसमें वे अपनी पत्नी गौतमी कपूर के साथ एक मिरर सेल्फी लेते दिख रहें हैं। तस्वीर पर लिखा है- 48 किलो ग्राम यानी राम कपूर ने अपना 42 किलो वजन कम किया है जो वाकई काबिलेतारीफ है। वहीं फैंस भी एक्टर के ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

PunjabKesari

एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में, राम ने इस बारे में खुलकर बात की कि क्या वह टेलीविजन पर लौटने की प्लानिंग कर रहे हैं। एक्टर ने कहा- “फिलहाल, नहीं, मैं ऐसा नहीं कर रहा  सफल टेलीविज़न शो अक्सर सालों तक चलते हैं और आप उसी भूमिका में फंस कर रह जाते हैं। अब, मुझे ओटीटी और फिल्मों में एक जगह मिल गई है जहां मुझे कई तरह के रोल तलाशने का मौका मिलता है। सालों तक एक ही किरदार को दोबारा निभाने की कल्पना करना मुश्किल है।" बता दें कि  राम कपूर आखिरी बार फिल्म युध्रा में नजर आए थे।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!