Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal ने की पार्क में मस्ती, वीडियो में देखें उनका शरारती अंदाज

Edited By Rahul Rana, Updated: 16 Dec, 2024 01:38 PM

sonakshi sinha and zaheer iqbal had fun in the park

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने पार्क में मस्ती करते हुए एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी शरारतों की झलक दिखाई दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने इसे खूब पसंद किया।

बॉलीवुड तड़का : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल इन दिनों एक साथ घूम रहे हैं और इसकी झलकियां दोनों अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में सोनाक्षी और जहीर ने एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

शरारत भरा वीडियो

इस वीडियो में जहीर अपने फैंस को बताते हैं, 'मेरी टैलेंटेड पत्नी', और सोनाक्षी एक खेल खेलते हुए रस्सी पकड़ने की कोशिश करती हैं। दोनों पार्क में खड़े होते हैं, और जब वीडियो बनाना जारी रखते हैं, तो सोनाक्षी अचानक रस्सी पकड़ने के लिए कूद पड़ती हैं। इस मजेदार पल के दौरान दोनों के हंसी-मजाक को देखकर फैंस भी खुश हो गए। जहीर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'हमेशा ऐसी बंदर वाली हरकतें।'

प्रेग्नेंसी की अफवाहें

हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा की प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहें उड़ने लगी थीं। हालांकि, सोनाक्षी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं, बल्कि बस थोड़ी मोटी हो गई हैं। सोनाक्षी ने बताया कि शादी के बाद वह अपनी लाइफ का पूरा मजा ले रही हैं और लगातार लंच और डिनर के आमंत्रण मिल रहे हैं, जिसके कारण वह इतना व्यस्त हो गई हैं कि किसी और चीज़ पर ध्यान नहीं दे पा रही हैं।

कपिल शर्मा शो में पहुंचा कपल

सोनाक्षी और जहीर हाल ही में कपिल शर्मा के शो में साथ दिखाई दिए थे। इस दौरान दोनों ने खुलासा किया कि उन्होंने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया। शादी के बाद दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ घूमते हुए नजर आते हैं और अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इससे पहले भी दोनों ने विदेश में अपनी छुट्टियों की तस्वीरें पोस्ट की थीं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!