Ganesh Acharya ने कहा, 'मैं शुषांत के लिए वही समर्थन प्रणाली बनना चाहता हूं जो गोविंदा ...

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 23 Dec, 2024 05:03 PM

ganesh acharya shares i want to be the support for shushant

सिनेमाई दुनिया में अपनी शुरुआत करने वाले शुषांत आगामी कॉमेडी फिल्म पिंटू की पप्पी में जान्या जोशी के साथ नजर आएंगे।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  सिनेमाई दुनिया में अपनी शुरुआत करने वाले शुषांत आगामी कॉमेडी फिल्म पिंटू की पप्पी में जान्या जोशी के साथ नजर आएंगे। ट्रेलर दर्शकों को पिंटू (शुषांत) के जीवन के मजेदार सफर पर ले जाता है, जिसकी अनोखी समस्या यह है कि हर लड़की जिसे वह किस करता है, वह किसी और से शादी कर लेती है।

ट्रेलर में अपनी आत्मविश्वासपूर्ण अदाकारी के लिए काफी तारीफें पाने वाले शुषांत अत्यधिक आभारी महसूस करते हैं और जो प्यार उन्हें पहले ही मिल रहा है, उसका श्रेय वे गणेश आचार्य को देते हैं। वे कहते हैं, "मुझे आज भी याद है जब मैं पहली बार मास्टर जी से मिला था। वह इतने विनम्र और स्वागतयोग्य थे, उन्होंने मुझे परिवार के सदस्य की तरह महसूस कराया और मुझे मेरे कला में बेहतर बनने के लिए प्रशिक्षण दिया। अगर मैंने मास्टर जी से नहीं मिला होता, तो मेरा सपना केवल सपना ही रह जाता। मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे यह अवसर दिया। मुझे उम्मीद है कि फिल्म की रिलीज के बाद दर्शक मुझे वही प्यार देंगे जैसा उन्होंने ट्रेलर के लिए दिया।"

इस पर गणेश आचार्य ने कहा, “एक प्रतिभाशाली व्यक्ति दुनिया से लंबे समय तक छुपा नहीं रह सकता। मैंने शुषांत की समर्पण और मेहनत को देखा और महसूस किया कि उसमें वही जूनून और प्रतिबद्धता है जो मुझमें है। मुझे जब शुरूआत में गोविंदा और डेविड धवन का समर्थन मिला था, तो मैं शुषांत जैसे प्रतिभाशाली व्यक्ति को वही समर्थन देना चाहता था। पिंटू की पप्पी में वह बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे के रूप में नजर आएंगे। मुझे विश्वास है कि वह अपनी शुरुआत से ही लाखों दिलों को जीतेंगे।"

शुषांत की पिंटू की पप्पी 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!