Edited By suman prajapati, Updated: 22 Dec, 2024 11:19 AM
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा ने 21 दिसंबर को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्होंने पैपराजी से मुलाकात की और मिठाइयां बांटी। इस दौरान जिस चीज ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा, वो था फिरोजा ब्रेसलेट जो बिलकुल सलमान खान के...
मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा ने 21 दिसंबर को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्होंने पैपराजी से मुलाकात की और मिठाइयां बांटी। इस दौरान जिस चीज ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा, वो था फिरोजा ब्रेसलेट जो बिलकुल सलमान खान के ब्रेसलेट की तरह लग रहा था। अब एक्टर का इस दौरान की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि गोविंदा अपने हाथों से पैपराजी को मिठाइयां बांट रहे हैं। इस दौरान एक्टर व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं और आंखों पर उन्होंने ब्लैक चश्मा लगा रखा है।
एक तरफ जहां गोविंदा मिठाइयां बांटकर लोगों का दिल जीत रहे हैं तो दूसरी तरफ उनका कलाई पर पहना फिरोजी रंग का ब्रेसलेट लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है। एक फैन ने इन फोटोज पर कमेंट कर लिखा, 'ये भाईजान ने गिफ्ट दिया होगा।'
गोलीकांड को लेकर चर्चा में आए थे गोविंदा
बता दें, अक्टूबर 2024 में गोविंदा के पैर गलती से गोली चल गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में तीन दिन तक भर्ती रहना पड़ा था। इसके इलाज के लिए एक्टर के पैर पर टांके लगाने पड़े थे। हालांकि, तीन दिन बाद वह बिल्कुल स्वस्थ होकर घर लौट आए थे।