Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Dec, 2024 01:49 PM
बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में आलिया ने ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं इनमें एक्ट्रेस अलग-अलग अवतार में दिख रही हैं लेकिन सभी का ध्यान एक टीशर्ट ने खींच लिया।
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में आलिया ने ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं इनमें एक्ट्रेस अलग-अलग अवतार में दिख रही हैं लेकिन सभी का ध्यान एक टीशर्ट ने खींच लिया।
पहली तस्वीर में आलिया गोल्डव कलर का वन शोल्डर गाउन में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं।
आलिया ने अपनी एक सेल्फी शेयर की है जिसमें वे नो फिल्टर लुक में दिखाई दे रही हैं।मेसी हेयर और व्हाइट टीशर्ट में आलिया थकी सी दिख रही हैं।
एक्ट्रेस ने एक हिडेन फेस मैन की फोटो शेयर की है जो रणबीर कपूर की लग रही है। तस्वीर में वे व्हाइट टीशर्ट पहने हैं और उसपर उनकी बेटी का नाम राहा लिखा है।
एक फोटो में आलिया दो पांडा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। ऑफ व्हाइट ड्रेस में एक्ट्रेस काफी प्यारी लग रही हैं।
एक तस्वीर में आलिया जिम फिट में दिख रही हैं। ये एक मिरर सेल्फी है।
आलिया ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। फोटोज शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा- 'इधर-उधर के टुकड़े।' काम की बात करें तो आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म 'अल्फा' की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं। वह रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही यह खबरें भी आ रही हैं कि वह दिनेश विजान के साथ एक नई फीचर फिल्म पर बातचीत कर रही हैं।