Edited By suman prajapati, Updated: 19 Dec, 2024 12:19 PM
साउथ की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल के साथ शादी रचाई है। इसके साथ ही वह अपनी अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन की प्रमोशन...
मुंबई. साउथ की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल के साथ शादी रचाई है। इसके साथ ही वह अपनी अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन की प्रमोशन में जुट गई हैं। ऐसे में इसी बीच कीर्ति को शादी के बाद पहली बार पब्लिकली स्पॉट किया गया, जहां वो अपने वेस्टर्न लुक में मंगलसूत्र को फ्लॉन्ट करती नजर आईं। अब एक्ट्रेस का ये लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कीर्ति सुरेश रेड कलर की वेस्टर्न ड्रेस में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। इसके साथ गले में पहना एक पीले रंग का धागा (तमिल में मंगलसूत्र) सब का ध्यान खींच रहा है। एक्ट्रेस पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अपने मंगलसूत्र को फ्लॉन्ट कर रही है। अपने इस लुक को उन्होंने हल्के मेकअप और खुले बालों से कंप्लीट किया है। कैमरे के सामने मिलियन डॉलर स्माइल देते हुए वह सबका दिल जीत रही हैं। इस दौरान वह बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ नजर आ रही है। फैंस इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें, वरुण धवन के साथ वाली कीर्ति सुरेश की ये फिल्म क्रिसमस के मौके यानी 25 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी। इसका निर्देशन कलीस ने किया है और इसे एटली ने प्रोड्यूस किया है।
वहीं, पर्सनल लाइफ की बात करें तो कीर्ति ने 12 दिसंबर को लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड एंथनी थैटिल के साथ गोवा में पारंपरिक रीति रिवाज से शादी रचाई थी और इसके बाद 15 दिसंबर को उन्होंने अपने पति संग क्रिश्चियन वेडिंग की, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं।