Edited By suman prajapati, Updated: 16 Dec, 2024 03:02 PM
एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने 12 दिसंबर को बॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई थी, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं। वहीं हिंदू वेडिंग के बाद अब कीर्ति ने पति संग...
मुंबई. एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने 12 दिसंबर को बॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई थी, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं। वहीं हिंदू वेडिंग के बाद अब कीर्ति ने पति संग क्रिश्चियन रीति रिवाज से भी शादी रचाई है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कीर्ति सुरेश आसमान से उतरी कोई परी लग रही हैं। फैंस तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कीर्ति सुरेश पति एंथनी थाटिल संग अपनी व्हाइट वेडिंग को लेकर काफी खुश नजर आ रही हैं।
इस दौरान वह लंबी टेल वाला व्हाइट गाउन पहन दुल्हन बनी हैं और बेहद ही गॉर्जियस लग रही हैं। व
हीं, उनके पति एंथनी भी व्हाइट पैंट सूट में काफी डैशिंग लग रहे हैं।
एक्ट्रेस अपने हाथ में फूलों का गुलदस्ता लेकर पिता संग वेडिंग वेन्यू तक जाती हैं। इसके बाद दोनों सबके सामने अपने प्यार का इजहार करते हैं।
इस दौरान कपल के साथ उनका पेट डॉग भी नजर आता है। फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
बता दें, कीर्ति सुरेश और उनके पति एंटनी थाटिल ने 15 दिसंबर को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से वेडिंग की है। इससे पहले दोनों ने 12 दिसंबर को हिंदू रीति रिवाज से शादी की और इस दौरान दोनों भावुक हो गए थे।