'पति की दूसरी शादी करवा दो' मां ना बन पाने पर संभावना सेठ को मिले ताने, भड़की एक्ट्रेस बोलीं- सूली पर चढ़ा दोगे क्या

Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Dec, 2024 02:37 PM

sambhavna seth lashes out at trolls targeting her for not becoming mother

एक्ट्रेस संभावना सेठ ने साल 2016 में छह साल छोटे अविनाश द्विवेदी से शादी की थी। अब कपल की शादी को 8 साल हो गए हैं। संभावना की उम्र 43 साल हो चुकी है पर अभी तक उन्हें मां बनने का सुख नहीं मिला। संभावना को सूनी गोद ना भरने का तो दुख है ही, पर इससे...

मुंबई: एक्ट्रेस संभावना सेठ ने साल 2016 में छह साल छोटे अविनाश द्विवेदी से शादी की थी। अब कपल की शादी को 8 साल हो गए हैं। संभावना की उम्र 43 साल हो चुकी है पर अभी तक उन्हें मां बनने का सुख नहीं मिला। संभावना को सूनी गोद ना भरने का तो दुख है ही, पर इससे ज्यादा दर्द इस बात का है कि लोग उन्हें मां न बन पाने के लिए ताने मारते हैं। वो उनका दर्द नहीं समझते। एक्ट्रेस ने हाल ही अपने व्लॉग में इसे लेकर दर्द उड़ेला।

PunjabKesari

संभावना ने कहा कि वह एक ऐसे फील्ड में हैं जहां इस तरह की बातों को वह ज्यादा माइंड नहीं करतीं। हालांकि उन्हें फर्क पड़ता है। पर फिर वह यह भी सोचती हैं कि न जाने कितने लोग होंगे जो रोज इस तरह का दर्द और ताने झेलते हैं।

PunjabKesari

Sambhavna Seth ने बताया कि लोग उनके वीडियोज पर कैसे-कैसे गंदे कमेंट करते हैं और ताने मारते हैं। कोई कहता है कि पति की दूसरी शादी करवा दो, तो कोई कहता है कि इसके बच्चा नहीं हो सकता, इसकी ये दिक्कत है। संभावना ने बताया कि वह रो पड़ती हैं और फिर उस बात को भुला आगे बढ़ जाती हैं। लेकिन उन बहुओं का क्या होता होगा जिन्हें सास और रिश्तेदार रोज ऐसे ताने मारते होंगे।

PunjabKesari
संभावना सेठ ने व्लॉग में कहा- 'कुछ लोग सोचते हैं कि इनके पास यह चीज नहीं है तो इसी पर वार करो। इनके पास रुपया-पैसा सब ह पर बच्चा नहीं है तो इसी को टारगेट करो।'

संभावना ने आगे कहा- 'ऐसे नहीं होता। बच्चा ही थोड़ी ना सबकुछ होता है। आपकी हेल्थ भी जरूरी होती है। किसी की मजबूरी का मजाक उड़ाना ठीक नहीं। जैसा करोगे फिर आपके साथ भी वैसा ही होगा। ऊपरवाले की लाठी में आवाज नहीं होती।

एक्ट्रेस ने कहा कि महिलाएं होकर भी वो उनका दर्द नहीं समझ रहीं। वह बोलीं- 'हम हैवान बनते जा रहे हैं। मेरे जैसी और भी कई महिलाएं हैं जो तकलीफ में हैं। तो क्या उन्हें आप फांसी पर चढ़ा दोगे?'

बता दें कि संभावना सेठ ने एक बार बताया था कि उन्होंने और पति अविनाश ने IVF के कई बार कोशिश की पर असफलता ही मिली। यहां तक कि उन्होंने अपने एग्स भी फ्रीज करवाए थे पर कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद संभावना ने सरोगेसी का रास्ता चुना।

 

 

 

xv

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!