मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, अब कीर्ति ने पति संग की क्रिश्चियन वेडिंग..पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें

Edited By suman prajapati, Updated: 16 Dec, 2024 06:34 PM

read big news of the entertainment world

दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका फेफड़ों से संबंधित बीमारी इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस के कारण अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया। उनके बाद फेमस शास्त्रीय गायक और हारमोनियम वादक पंडित संजय राम...

 मुंबई. दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका फेफड़ों से संबंधित बीमारी इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस के कारण अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया। उनके बाद फेमस शास्त्रीय गायक और हारमोनियम वादक पंडित संजय राम मराठे के निधन की खबर ने भी फैंस को निराश कर दिया। वहीं, एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश हिंदू वेडिंग के बाद अब पति एंथनी थाटिल संग क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंध गई हैं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...

 

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन, फेफड़ों संबंधित बीमारी से जूझने के बाद गई जान
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका फेफड़ों से संबंधित बीमारी इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस के कारण अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया। दिग्गज के निधन की पुष्टि सोमवार को परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी कर की है। जाकिर पिछले दो हफ्तों से गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती थे।

 

राजश्री प्रोडक्शन स्टूडियो में लगी आग, साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू
बॉलीवुड के चर्चित राजश्री प्रोडक्शन के स्टूडियो में रविवार दोपहर आग लग गई, जिससे वहां एक दम दहशत मच गई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई और करीब साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

 

बर्थडे मनाने रेस्तरां पहुंचे जेमी फॉक्स पर शख्स ने कांच फेककर किया हमला, ऑस्कर विनिंग कॉमेडियन के चेहरे पर लगे टांके  
 
ऑस्कर विनिंग कॉमेडियन जेमी फॉक्स शुक्रवार रात अपना 57वां बर्थडे मनाने बेवर्ली हिल्स के एक रेस्टोरेंट गए थे, लेकिन इस दौरान उनके साथ एक अनहोनी हो गई। एक व्यक्ति ने जेमी के ऊपर कांच का गिलास फेंक कर मारा, जो उनके चेहरे पर जाकर लगा। इससे वह काफी चोटिल हो गए और उनके चेहरे पर टांके लगे। घटना के तुरंत बाद पुलिस को बुलाया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 

मेरी दुआ उसके साथ..वेंटिलेटर पर मौत और जिंदगी से लड़ रहे 8 बच्चे के लिए अल्लू अर्जुन ने जताई चिंता, इलाज का उठाया जिम्मा
'पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों फिल्म के प्रीमियर में मची भगदड़ में हुई घटना के मामले को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। फिल्म के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़  में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और उसका 8 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह अगले दिन वो रिहा हो गए थे। वहीं, बीते दिन 15 दिसंबर को अल्लू अर्जुन ने एक पोस्ट शेयर कर भगदड़ की घटना पर रिएक्ट किया। उनका ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

माधुरी दीक्षित ने किराए पर दिया अपना ऑफिस, जानें हर महीने कितना किराया वसूलेंगी धक-धक गर्ल
बॉलीवुड सितारे रियल एस्टेट में तेजी से निवेश कर रहे हैं। वे बड़े शहरों के पॉश इलाकों में लक्ज़री घर, फ्लैट्स और कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं, और इसके जरिए अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं। अब इसी कड़ी में बॉलीवुड की धक-धक गर्ल एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने मुंबई में अपना ऑफिस एक प्राइवेट कंपनी को किराए पर दिया है।

 

‘जनता की मांग’ पर बढ़ी राज कपूर फिल्म फेस्टिवल की अवधि, अब 19 दिसंबर तक जारी रहेगा महोत्सव
हिंदी सिनेमा के दिवंगत दिग्गज एक्टर राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी के उपलक्ष्य में कपूर फैमिली ने तीन दिवसीय राज कपूर फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया था, जो 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक समाप्त होने वाला था, लेकिन ‘जनता की मांग' के मद्देनजर इस महोत्सव की अवधि बढ़ा दी गई है। इस समारोह को बढ़ाकर अब 19 दिसंबर तक कर दिया गया है।

 


लिपलॉक..रिंग एक्सचेंज..अब कीर्ति ने क्रिश्चियन रीति रिवाज से की पति संग शादी, व्हाइट गाउन में आसमां से उतरी परी लगीं एक्ट्रेस
 
एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने 12 दिसंबर को बॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई थी, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं। वहीं हिंदू वेडिंग के बाद अब कीर्ति ने पति संग क्रिश्चियन रीति रिवाज से भी शादी रचाई है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कीर्ति सुरेश आसमान से उतरी कोई परी लग रही हैं। फैंस तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

 

जाकिर हुसैन के बाद अब फेमस शास्त्रीय गायक पंडित संजय राम मराठे का निधन, दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में थे भर्ती

फेमस तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन के बाद मनोरंजन जगत से हाल ही में एक और बुरी खबर सामने आई है। लोकप्रिय शास्त्रीय गायक और हारमोनियम वादक पंडित संजय राम मराठे अब इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। 68 वर्षीय गायक का महाराष्ट्र के ठाणे शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया। दिग्गज गायक के निधन की जानकारी उनके परिवार ने सोमवार को दी।  

 

पहले हमला, फिर माफी और अब मुलाकात..गलती पर मोहन बाबू को हुआ पछतावा, घायल पत्रकार को मिलने पहुंचे एक्टर
 

साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर मांचू मोहन बाबू हाल ही में पत्रकार पर हमला करने को लेकर काफी विवादों में आए थे। दरअसल, एक्टर ने बाप-बेटे के बीच चल रहे विवाद पर सवाल पूछने पर एक पत्रकार पर हमला कर दिया था और उसे इतना मारा कि वो अस्पताल पहुंच गया। इस मामले में आलोचना के बाद मोहन ने पत्रकार और पूरे जर्नलिस्ट संगठन से माफी मांगी थी। वहीं, अब माफी मांगने के कई दिनों बाद एक्टर हाल ही में पीड़ित पत्रकार से मिलने पहुंचे। 

 

मैं भारत में कोई शो नहीं करूंगा..मैनेजमेंट से परेशान दिलजीत का टूटा दिल, कर दिया बड़ा ऐलान

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने "दिल-इलुमिनाती टूर" को लेकर सुर्खियों में हैं। वह विभिन्न शहरों में बड़े कॉन्सर्ट कर रहे हैं, जिनमें उनकी फैंस की भारी भीड़ जुटती है। हालांकि, इन कॉन्सर्ट्स को लेकर कई जगहों पर उनके गानों पर बैन भी लगा। उनके शराब और नशे को प्रमोट करने वाले सॉन्ग्स के खिलाफ उन्हें लीगल नोटिस मिला। इसी बीच अब दिलजीत ने अपने शो में एक बड़ा ऐलान किया, जिससे उनके फैंस का दिल टूट गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!