Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 16 Apr, 2025 04:16 PM

अपारशक्ति खुराना में 'अपार' प्रतिभा है, और उन्होंने यह बात कई बार साबित की है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अपारशक्ति खुराना में 'अपार' प्रतिभा है, और उन्होंने यह बात कई बार साबित की है। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। मल्टिटेलेंटेड अपारशक्ति हर काम बखूबी करते हैं। चाहे होस्टिंग हो या फिर अभिनय।
फिलहाल अपारशक्ति खुराना ने प्रसिद्ध उर्दू कवि अनवर मसूद की कविता 'बनैन' को फिर से दोहराया है, वो भी बड़े ही मजेदार तरीके से। अपार ने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, "अनवर मसूद सर की बनैन का मेरा संस्करण🙏 #OnlyForTrippingPurposes
View this post on Instagram
A post shared by Aparshakti Khurana (@aparshakti_khurana)
खुद एक सफ़ेद 'बनैन' (बनियान) पहने हुए, अपारशक्ति ने बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और मजेदार हाव-भावों के साथ प्रस्तुत किया, जिसने कविता की चुलबुली आत्मा को जीवंत कर दिया। उनका अंदाज़ मनोरंजन से भरपूर था। अपारशक्ति जल्द ही बड़े पर्दे पर फिल्म बदतमीज़ गिल में परेश रावल और वाणी कपूर के साथ नजर आएंगे, उसके बाद उनकी बहुप्रतीक्षित डॉक्यूमेंट्री प्रोजेक्ट फाइंडिंग राम में नजर आएंगे!