गहरे गले की ड्रेस में राधिका मर्चेंट का स्टनिंग लुक,मंगलसूत्र को ब्रेसलेट बना सुहाग की निशानी को यूं फ्लाॅन्ट करती दिखीं अंबानी बहू

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Dec, 2024 03:42 PM

radhika ambani styles her butterfly mangalsutra as a bracelet

अंबानी फैमिली का हर शख्स अपने फैशनेबल अंदाज के लिए जाना जाता है। नीता अंबानी हो या फिर श्लोका मेहता सभी का फैशन टू द प्वाइंट करता है। वहीं घर की छोटी बहुरानी की बात कुछ अलग ही है। जब से राधिका मर्चेंट की शादी हुई है वह अपने एक से बढ़कर एक स्टाइलिश...

मुंबई: अंबानी फैमिली का हर शख्स अपने फैशनेबल अंदाज के लिए जाना जाता है। नीता अंबानी हो या फिर श्लोका मेहता सभी का फैशन टू द प्वाइंट करता है। वहीं घर की छोटी बहुरानी की बात कुछ अलग ही है। जब से राधिका मर्चेंट की शादी हुई है वह अपने एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक्स के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं। खासकर उनका  वेस्टर्न कपड़ों के साथ भी अपने मंगलसूत्र को स्टाइल करने का तरीका सबको खूब भाता है।

PunjabKesari

जब से राधिका मिसेज अनंत अंबानी बनी हैं, उनके गले में मंगलसूत्र हमेशा नजर आया है। लेकिन इस बार वह NMACC के आर्ट कैफे की लॉन्च पर गहरे गले की ड्रेस में बिना मंगलसूत्र के दिखीं। वहीं जब नजरें हसीना के हाथ पर पड़ी, तो हर कोई देखता रह गया। उनका मंगलसूत्र पहनने का अंदाज कमाल का लगा।

PunjabKesari

दरअसल, राधिका आर्ट कैफे की ओपनिंग के लिए अपनी सास नीता अंबानी, ननद ईशा अंबानी और जेठ- जेठानी आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के साथ आई थीं। जहां राधिका को Dior की ब्लैक फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में स्टाइलिश लगी। डीप नेकलाइन वाली ड्रेस पहनी अंबानी बहुरानी का कातिलाना रूप दिखा।यहां ध्यान उनकी ड्रेस से हटकर हाथों पर जा अटका। जहां डीप नेकलाइन में उनका मंगलसूत्र नजर नहीं आया, पर वो उनके हाथ में था।

PunjabKesari

वैसे तो ब्रेसलेट वाले मंगलसूत्र का चलन काफी समय से चल रहा है और लोग इन्हें पसंद भी कर रहे हैं लेकिन, राधिका ने यहां अपनी ड्रेस के मॉर्डन लुक को फॉलो करने के लिए गले से अपनी सुहागन की निशानी को निकाल ब्रेसलेट की तरह हाथ में लपेट लिया जिसमें लगे हीरे पन्ने की अंगूठी के साथ लुक को कॉम्प्लिमेंट कर गए। राधिका के मंगलसूत्र का डिजाइन काफी शानदार है जो ब्रेसलेट के रूप में भी क्लासी लगा। मंगलसूत्र में हीरों से जड़े उनके और अनंत के नाम के इनिशियल A और R हैं तो बटरफ्लाई जैसे पेंडेंट में लगा हीरा देखते ही बना।

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!