Edited By suman prajapati, Updated: 31 Dec, 2024 01:51 PM
31 दिसंबर आज ये साल का आखिरी दिन है और इस साल के अंत में मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। केरल के पेरुंबवूर की रहने वाली सिनेमैटोग्राफर कृष्णा केआर ने इस दुनिया को अलविदा कह गया है। उनका दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया।...
मुंबई. 31 दिसंबर आज ये साल का आखिरी दिन है और इस साल के अंत में मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। केरल के पेरुंबवूर की रहने वाली सिनेमैटोग्राफर कृष्णा केआर ने इस दुनिया को अलविदा कह गया है। उनका दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। कृष्ण के निधन से उनके फैंस और करीबियों के बीच शोक की लहर है।
30 वर्षीय कृष्णा केआर को फिल्म की शूटिंग के दौरान चेस्ट में इन्फेक्शन के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि राजस्थान और अरुणाचल प्रदेश में शेड्यूल पूरा करने के बाद जम्मू और कश्मीर में शूटिंग के दौरान कृष्णा बीमार पड़ गईं। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 23 दिसंबर को श्रीनगर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। हालांकि कुछ दिनों में वह ठीक हो गईं। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार से भी बात की। बीमारी की खबर मिलने पर उनके भाई भी मिलने के लिए श्रीनगर आ गए थे, लेकिन सोमवार को उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गया।
बता दें, कृष्णा पॉपुलर डायरेक्टर शैलेष कोलानू की हिट सीरीज की तीसरी फिल्म की शूटिंग का हिस्सा थीं। मलयालम डायरेक्टर और सिनेमैटोग्राफर सानू वर्गीस फिल्म के डीओपी हैं और कृष्णा बतौर असिस्टेंट उनके साथ काम कर रही थीं।