Edited By suman prajapati, Updated: 20 Dec, 2024 05:08 PM
मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। तमिल इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक शंकर दयाल अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका महज 47 साल की उम्र में निधन हो गया। डायरेक्टर की मौत हृदय संबंधी बीमारी के कारण हुई है। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री को...
मुंबई. मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। तमिल इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक शंकर दयाल अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका महज 47 साल की उम्र में निधन हो गया। डायरेक्टर की मौत हृदय संबंधी बीमारी के कारण हुई है। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है और सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। वहीं, बी-टाउन कपल पंकित ठक्कर को लेकर एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स हैं कि पंकित और उनकी पत्नी ने 24 साल की शादी को खत्म कर दिया है। दोनों 2015 से अलग रह रहे थे। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें..
दिल मिल गए फेम पंकित ठक्कर की टूटी 24 साल की शादी
बी-टाउन इंडस्ट्री में रिश्तों का टूटना या फिर बनना बेहद ही आसान हैं। इस साल कई स्टार्स कपल के रिश्ते टूटे। अब साल के अंत में एक और कपल का नाम तलाक लेने वालों की लिस्ट में शामिल हो गया है। ये कपल है एक्टर पंकित ठक्कर और उनकी पत्नी प्राची। रिपोर्ट्स हैं कि पंकित और उनकी पत्नी ने 24 साल की शादी को खत्म कर दिया है। दोनों 2015 से अलग रह रहे थे। उन्होंने 2016 में सेपरेशन अनाउंसमेंट की थी और अब दिसंबर में दोनों का तलाक हो गया है।
दुपट्टा संभाला और हाथों में हाथ..अभिषेक ने तलाक की खबरों को दफनाकर प्यार से थामी ऐश्वर्या की कमर,ससुर अमिताभ संग हुई बहू की गपशप
बी-टाउन के गलियारों से काफी समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादीशुदा जिंदगी में मनमुटाव की खबरें आ रही थीं। यहां तक दावा किया जा रहा था कि उनका तलाक हो रहा है लेकिन दोनों ने इन अफवाहों पर कभी मुंह नहीं खोला। हालांकि अमिताभ बच्चन अपने क्रिप्टिक पोस्ट्स से सोशल मीडिया यूजर्स की चिंता को कभी बढ़ाते तो कभी ये इशारा देते रहे कि परिवार में सब ठीक है। फिलहाल इन सभी अफवाहों और दावों पर हाल ही विराम लग गया।
गोलू मोलू से राम कपूर ने 42 किलो वजन घटाकर बदली 'काया',पत्नी संग हैंडसम हंक को देख चौंक गए लोग
टीवी और फिल्म एक्टर राम कपूर इस समय चर्चा में हैं। एक्टर की लेटेस्ट तस्वीरों ने हर किसी को चौका दिया है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। रअसल एक्टर ने काफी वेट लॉस किया और नई तस्वीरों में वे एक फिट और हैंडसम नजर आ रहे हैं। कभी बेहद मोटे राम कपूर नई तस्वीरों में काफी स्लिम और फिट दिख रहे हैं। फटो में राम कपूर ब्लैक टीशर्ट और जींस के साथ व्हाइट शूज पहने काफी हैंडसम लग रहे।
'श्रीदेवी को स्वर्ग जाकर अरेस्ट करोगे' राम गोपाल वर्मा ने Allu Arjun की गिरफ्तारी पर निकाली भड़ास
'पुष्पा 2: द रूल' इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। इस फिल्म को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस में भी अल्लू अर्जुन की फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। इस फिल्म के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया था। अब इस बात पर राम गोपाल वर्मा ने भड़ास निकाली है। उन्होंने मामले में एक बार फिर कड़ी आलोचना की है। फिल्ममेकर ने सभी एक्टर्स से 'पुष्पा' स्टार की गिरफ्तारी का विरोध करने का आग्रह किया और इस दुखद घटना की तुलना दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की फिल्म 'क्षण क्षणम' के सेट पर हुई ऐसी ही घटना से की।
ढेर सारे गुब्बारे और प्यार..गिले-शिकवे भूल युविका-प्रिंस ने मनाया एकलीन का 2 मंथ बर्थडे! कपल की बिटिया रानी के साथ तस्वीरें वायरल
टीवी की दुनिया के प्यारे कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के लिए साल 2024 बेहद ही खास रहा। कपल ने 19 अक्टूबर, 2024 को प्यारी सी बेटी का स्वागत किया। बेटी के जन्म के बाद से ही दोनों के बीच खटपट की खबरें सामने आईं। खैर अब कपल की बिटिया का दो महीने की हो गई है। ऐसे में सब गिले शिकवे भूल कपल ने एक साथ बेटी एकलीन का बर्थडे मनाया। हालांकि दोनों ने एक-साथ पोज नहीं दिया।
तमिल निर्देशक शंकर दयाल का 47 की उम्र में निधन, हृदय संबंधी बीमारियों से थे पीड़ित
मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। तमिल इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक शंकर दयाल अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका महज 47 साल की उम्र में निधन हो गया। डायरेक्टर की मौत हृदय संबंधी बीमारी के कारण हुई है। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है और सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं।
'पुष्पा 2' निर्देशक सुकुमार ने भगदड़ में घायल बच्चे से की मुलाकात, इलाज के लिए दी इतने लाख की मदद
पुष्पा 2 का भगदड़ मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान घायल हुआ मृतक रेवती का 8 साल का बच्चा श्रीतेज लगातार अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने गिरफ्तारी के बाद इस बच्चे के इलाज का जिम्मा उठाया था। वहीं, बीते दिन एक्टर के पिता अल्लू अरविंद बच्चे का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे। इसी बीच, अब हाल ही में पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार ने घायल बच्चे श्रीतेज से मुलाकात की और उनके इलाज के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।
प्यार की कोई उम्र नहीं होती..40 साल बड़े गोविंद नामदेव संग फोटो शेयर कर शिवांगी ने कही ये बात
बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर विलन गोविंद नामदेव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं। 70 की उम्र में भी वह फिल्मों में काफी एक्टिव हैं, जिसको लेकर वह अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब हाल ही में एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह एक्टर के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर में दोनों को साथ देख लोगों ने इनके रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसके बाद एक्टर को सफाई देने की जरूरत पड़ गई।
बॉक्स ऑफिस पर जारी है फिल्म पुष्पा 2 का फायर, दुनियाभर में अब तक की 1508 करोड़ की कमाई
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' 5 दिसंबर को पर्दे पर रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं, बावजूद इसके फिल्म की रफ्तार नहीं थम रही। पुष्पा 2 लगातार बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए रोज दमदार कमाई कर रही है, साथ ही नए रिकॉर्ड भी बना रही है। 'पुष्पा 2' ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ दुनियाभर में रिकॉर्डतोड़ कमाई की है।
मुश्ताक खान किडनैपिंग मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 50 हज़ार का इनामी बदमाश धर दबोचा
कॉमेडियन सुनील पाल के बाद 'गदर 2' के एक्टर मुश्ताक खान की किडनैपिंग ने सबको हैरान कर दिया था। इस किडनैपिंग में बदमाशों ने एक्टर से दो लाख की फिरौती भी वसूली थी। अब इस मामले में बिजनौर क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने किडनैपिंग मामले में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश आरोपी आकाश उर्फ गोला को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।