Edited By suman prajapati, Updated: 20 Dec, 2024 11:30 AM
बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर विलन गोविंद नामदेव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं। 70 की उम्र में भी वह फिल्मों में काफी एक्टिव हैं, जिसको लेकर वह अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब हाल ही में एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल एक्ट्रेस...
मुंबई. बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर विलन गोविंद नामदेव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं। 70 की उम्र में भी वह फिल्मों में काफी एक्टिव हैं, जिसको लेकर वह अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब हाल ही में एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह एक्टर के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर में दोनों को साथ देख लोगों ने इनके रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसके बाद एक्टर को सफाई देने की जरूरत पड़ गई।
शिवांगी वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक्टर गोविंद नामदेव के साथ तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'प्यार की कोई उम्र नहीं होती, कोई सीमा नहीं होती।' इसी के साथ लोगों ने ये कयास लगाना शुरू कर दिए कि शिवांगी अपने से 40 साल बड़े एक्टर के साथ रिश्ते में हैं। कुछ लोगों ने दोनों की इस तस्वीर को लेकर उन्हें ट्रोल भी करना शुरू कर दिय तो किसी ने उन्हें बाप-बेटी की जोड़ी बताया।
वहीं इसके बाद गोविंद नामदेव ने भी इस फोटो को शेयर कर सफाई दी और लोगों की बोलती बंद कर दी। उन्होंने लिखा, 'ये असल जिंदगी का प्यार नहीं है। रील लाइफ है जनाब। एक फिल्म है Gaurishankar Goharganj Wale, जिसकी शूटिंग हम इंदौर में कर रहे हैं। ये उसी फिल्म का स्टोरी प्लॉट है। इसमें एक बूढ़े आदमी को जवान लड़की से प्यार हो जाता है। जहां तक व्यक्तिगत रूप से मुझे किसी जवान को बुढ़े से प्यार हो जाए, ये इस जन्म में तो सम्भव नहीं है। मेरी सुधा (पत्नी), सांस है मेरी। जमानेत की हर अदा, हर लोभ-लालच, स्वर्ग जैसा भी, फीका है बिल्कुल, मेरी सुधा के आगे। लड़ जाऊंगा प्रभु से भी। अगर किया कुछ इधर-उधर तो। फिर हो जाए सजा। कुछ भी। भगवान भला करे।'
ृ