Edited By suman prajapati, Updated: 15 Dec, 2024 12:59 PM
एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी भूल भुलैया 3 की सक्सेस को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में एक्टर ने एजेंडा आजतक 2024 में शिरकत की, जहां उन्होंने 'सिनेमा का चैम्पियन कार्तिक आर्यन ' के दौरान अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' के लिए अपनी...
मुंबई. एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में एक्टर ने एजेंडा आजतक 2024 में शिरकत की, जहां उन्होंने 'सिनेमा का चैम्पियन कार्तिक आर्यन ' के दौरान अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' के लिए अपनी डाइट और फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन पर बात की। इस दौरान कार्तिक ने बताया कि उन्होंने फिल्म चंदू चैंपियन के लिये डेढ़-दो साल तक ट्रेनिंग ली।
कार्तिक आर्यन ने बताया कि फिल्म चंदू चैंपियन के समय निर्देशक कबीर खान ने उनसे पूछा था कि उन्हें स्विमिंग आती है या नहीं। इसपर कार्तिक ने उन्हें झूठ कहा था कि वो प्रोफेशनल स्विमिंग जानते हैं। ये झूठ उन्हें भारी पड़ा और उन्हें ट्रेनिंग में पूरे डेढ़ साल लगे।
बता दें, कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन 14 जून, 2024 को रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन कबीर खान ने किया था। फिल्म में एक्टर के किरदार को खूब पसंद किया गया था।