Edited By Rahul Rana, Updated: 14 Dec, 2024 12:12 PM
दिलजीत दोसांझ ने अपने नए गाने 'डॉन' के जरिए यह संदेश दिया कि उन्हें दुनिया की आलोचनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता। गाने में उन्होंने अपने संघर्ष और सफलता की कहानी साझा की, जबकि शाहरुख खान ने एक खास नरेशन दिया।
बाॅलीवुड तड़का : पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में इस समय एक ऐसा सिंगर है, जिसकी आवाज दुनिया के हर कोने में सुनाई दे रही है। वह कोई और नहीं, बल्कि दिलजीत दोसांझ हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, उनके गाने हर जगह छाए हुए हैं। जहां भी वो जाते हैं, वहां उनका जबरदस्त प्यार मिलता है। लोग उनके गाने सुनने के लिए उनके कॉन्सर्ट्स में भी पहुंचते हैं।
अब, दिलजीत ने अपना नया गाना 'डॉन' रिलीज किया है, जो इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस गाने में उनका अपना एक खास अंदाज देखने को मिलता है, और इसमें एक और खास आवाज सुनने को मिली है। गाने में दिलजीत ने कई मुद्दों पर बिना किसी का नाम लिए अपनी बात कही है, जो उन्हें हाल ही में सुर्खियों में लेकर आया है।
दिलजीत का नया गाना 'डॉन'
दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया पर पहले गाने का एक छोटा टीजर रिलीज किया था, जिसमें शाहरुख खान की आवाज सुनाई दे रही थी। इस टीजर को देख ऐसा लगा था कि शायद शाहरुख खान गाने में 'डॉन' बनकर आएंगे। लेकिन, जब गाना पूरी तरह से रिलीज हुआ, तो पता चला कि शाहरुख खान ने सिर्फ एक छोटा सा नरेशन दिया है, जो दिलजीत के पिछले दो साल के सफर को बयां करता है।
गाने में दिलजीत ने अपने पिछले दो साल के अनुभवों को दर्शाया है, जिसमें उन्होंने कई बड़े म्यूजिक आर्टिस्ट के साथ काम किया और दुनिया भर के शहरों में कॉन्सर्ट किए। उन्होंने हॉलीवुड सिंगर सिया के साथ भी गाना गाया और 'द टुनाइट शो' जैसे फेमस हॉलीवुड शोज में भी हिस्सा लिया। गाने में एक शॉट में रैपर बादशाह की भी झलक दिखती है, जो बहुत कम समय के लिए आए थे।
गाने में दिलजीत ने क्या कहा?
इस गाने के जरिए दिलजीत ने ये भी बताया कि उन्हें यह बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया उनके बारे में क्या सोचती है, क्योंकि उन्हें सिर्फ अपनी मां को जवाब देना है। गाने में एक लाइन शाहरुख खान भी बोलते हैं, जिसमें वो कहते हैं कि 'दुनिया उनकी मां को नहीं जानती'। दिलजीत ने यह भी कहा कि वह दुनिया के हर स्टेज पर परफॉर्म करना चाहते हैं और उन्होंने अपनी सफलता और संघर्ष को इस गाने के माध्यम से व्यक्त किया है।
दिलजीत को मिल रही एडवाइजरी
हाल ही में दिलजीत दोसांझ चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की नजर में आ गए हैं। आयोग ने उनसे अपील की है कि वह अपने कॉन्सर्ट्स में शराब से संबंधित कोई गाना न गाएं, क्योंकि ऐसा करने से युवा पीढ़ी पर बुरा असर पड़ सकता है। यह पहली बार नहीं है जब दिलजीत को इस तरह की एडवाइजरी मिली है। इससे पहले उन्हें हैदराबाद और इंदौर में भी इसी तरह की एडवाइजरी मिली थी।
दिलजीत का नया गाना 'डॉन' अब चंडीगढ़ में होने वाले कॉन्सर्ट से ठीक पहले आया है, जिससे यह लगता है कि उन्हें मिल रही एडवाइजरी से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। वह अपनी राह पर चलते हुए अपने फैंस के लिए नए गाने और म्यूजिक बना रहे हैं।