'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग में शख्स ने छिड़का स्प्रे, लोगों को हुई उल्टी और खांसी, 20 मिनट तक रोकना पड़ा शो

Edited By suman prajapati, Updated: 06 Dec, 2024 03:57 PM

a man sprayed poison at the screening of pushpa 2 show had to be stopped

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं, फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की, लेकिन इसी...

मुंबई.  अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं, फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की, लेकिन इसी बीच इसकी स्क्रीनिंग से जुड़ी एक चौकाने वाली खबर सामने आई है।


 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के गेटी गैलेक्सी थिएटर में 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान एक अंजान शख्स ने पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया। इसके कारण थिएटर में मौजूद लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। कई दर्शकों को गले में जलन, खांसी और उल्टी होने लगी। इस घटना के बाद थिएटर में अफरा-तफरी मच गई और शो को 20 मिनट के लिए रोकना पड़ा।

दर्शकों ने बताया कि इंटरवल के बाद एक शख्स ने अचानक स्प्रे छिड़क दिया, जिसके बाद  हलचल मच गई और लोग असहज महसूस करने लगे। इसके कारण थिएटर में स्क्रीनिंग को बीच में ही रोकना पड़ा और कुछ देर तक राहत देने के लिए शोरूम को बंद किया गया।
इस चौंकाने वाली घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ऐसी साजिश किसने रची।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!