पुष्पा 2: हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर के मालिक समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार,भगदड़ में घायल बच्चे की हालत नाजुक

Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Dec, 2024 11:09 AM

pushpa 2 stampede incident hyderabad police arrested 3 people

अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। 'पुष्पा 2: द रूल' ने करीब 800 करोड़ के आसपास दुनियाभर में कमा लिया है हालांकि इसकी रिलीज से एक दिन पहले 4 दिसंबर की रात हैदराबाद में हुए इसके प्रीमियर...

मुंबई: अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।  'पुष्पा 2: द रूल'  ने करीब 800 करोड़ के आसपास दुनियाभर में कमा लिया है हालांकि इसकी रिलीज से एक दिन पहले 4 दिसंबर की रात हैदराबाद में हुए इसके प्रीमियर के दौरान 35 साल की महिला की दम घुटने से मौत हो गई थी। अब पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें संध्या थिएटर के मालिक, थिएटर के मैनेजर और बालकनी के सुपरवाइजर शामिल हैं।

PunjabKesari

 

न्यूज एजेंसी ANI के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में एल रमेश कुमार और ACP चिक्कड़पल्ली को कहते हुए सुना जा सकता है- 'आज जांच के दौरान हमने घटने के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हमने उन्हें अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वही  महिला का बेटा जो घायल हो गया था वह भी ठीक हो रहा है। स्थिति में उसकी सुधार है लेकिन अभी भी हालत गंभीर है। '


पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों पर सुरक्षा के सही इंतजाम करने में लापरवाही करने का आरोप लगाया है। भारतीय न्याय संहिता अधिनियम की धारा 105 और 118 (1) के साथ 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

PunjabKesari

 

 भगदड़ तब हुई, जब थिएटर में अल्लू अर्जुन फिल्म के प्रीमियर के लिए पहुंचे और वहां भगदड़ मच गई। उस थिएटर में क्षमता से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई, जिसमें 35 साल की महिला की जान चली गई और उनका 8 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया

 

इस घटना के बाद 7 दिसंबर की रात हुए एक प्रेस मीट में अल्लू अर्जुन और सुकुमार ने माफी मांगी और परिवार की हर संभव मदद करने और उनका हमेशा सपोर्ट करने का आश्वासन दिया है। एक्टर ने 25 लाख मुआवजा भी दिया है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!