Edited By suman prajapati, Updated: 06 Dec, 2024 10:27 AM
देश में इस वक्त हालिया रिलीज हुई अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2’ का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म के सारे शो हाउसफुल जा रहे हैं। थिएटर के बाहर लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। इसी बीच फिल्म देखने जा रहे अल्लू के...
मुंबई. देश में इस वक्त हालिया रिलीज हुई अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2’ का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म के सारे शो हाउसफुल जा रहे हैं। थिएटर के बाहर लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। इसी बीच फिल्म देखने जा रहे अल्लू के एक फैन के साथ अनहोनी हो गई। बेंगलुरु के बशेट्टीहल्ली में एक 19 वर्षीय युवक की रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इस खबर ने सबका दिल कचोट दिया है।
यह घटना गुरुवार सुबह करीब 9 बजे की है, जब परवीन तामाचलम नामक युवक अपने दो दोस्तों के साथ फिल्म ‘पुष्पा 2’ देखने जा रहा था। परवीन आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम का निवासी था और बशेट्टीहल्ली के एक निजी कंपनी में काम करता था। पुलिस के अनुसार, परवीन और उसके दोनों दोस्त वैभव थिएटर में फिल्म के सुबह 10 बजे के शो के लिए जा रहे थे। रास्ते में बशेट्टीहल्ली के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय परवीन ने तेज गति से आ रही ट्रेन को नहीं देखा और ट्रैक पर चढ़ गया। ट्रेन ने उसे टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद परवीन के दोनों दोस्त मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।
परवीन का परिवार श्रीकाकुलम जिले से है, लेकिन वह पिछले कुछ समय से बशेट्टीहल्ली के इंडस्ट्रियल एरिया में एक निजी कंपनी में काम कर रहा था। उसने आईटीआई से डिप्लोमा किया था और अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था। उसे फिल्म ‘पुष्पा 2’ देखने का बहुत उत्साह था। इसी खुशी में उसने जल्दबाजी दिखाते हुए रेलवे ट्रैक पार किया और अपनी जान से हाथ धो बैठा।