VIDEO: अक्किनेनी परिवार की बहू बनते ही शोभिता की आंखों से छलक पड़े आंसू, मंगलूसत्र पहनाते हुए नागा भी हो गए भावुक

Edited By suman prajapati, Updated: 05 Dec, 2024 03:33 PM

sobhita and naga chaitanya became emotional while mangalsutra wearing ceremony

साउथ स्टार नागा चैतन्य आखिरकार दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं। 4 दिसंबर को एक्टर ने काफी समय तक शोभिता धुलिपाला को डेट करने के बाद शादी रचा ली और एक दूजे संग जीने-मरने की कसमें खाई।अब सोशल मीडिया पर कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियोज खूब...

मुंबई. साउथ स्टार नागा चैतन्य आखिरकार दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं। 4 दिसंबर को एक्टर ने काफी समय तक शोभिता धुलिपाला को डेट करने के बाद शादी रचा ली और एक दूजे संग जीने-मरने की कसमें खाई।अब सोशल मीडिया पर कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं। इसी बीच दूल्हा-दुल्हन का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों शादी की रस्मों के दौरान इमोशनल होते दिख रहे हैं। कपल के इस वीडियो को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।

 

 

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि नागा चैतन्य एक रस्म में शोभिता को मंगलसूत्र पहनाते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद एक्ट्रेस के आंसू छलक पड़ते हैं। वहीं, इस दौरान चैतन्य भी थोड़े इमोशनल हो जाते हैं। फैंस कपल के इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
  

 

बुधवार को शादी के बाद साउथ सिनेमा के मेगास्टार नागार्जुन ने नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर शेयर कर दोनों को शादी की बधाई दी थी। उन्होंने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, 'शोभिता और चाय को साथ में इस नए और खूबसूरत सफर की शुरुआत करते देखना मेरे लिए बेहद खास और भावुक पल है. मेरी प्यारे चाय को शुभकामनाएं और शोभिता, हमारे परिवार में आपका दिल से स्वागत है। आपने पहले ही हमारे जीवन में ढेर सारी खुशियां भर दी हैं'।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!