Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Dec, 2024 09:46 AM
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने 11 दिसंबर को बॉयफ्रेंड शेन ग्रिगोइरे के साथ शादी कर ली। शादी के बाद मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखा गया जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स शामिल हुए। शादी में जहां खुशी कपूर से लेकर वेदांग रैना ने चार चांद...
मुंबई: अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने 11 दिसंबर को बॉयफ्रेंड शेन ग्रिगोइरे के साथ शादी कर ली। शादी के बाद मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखा गया जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स शामिल हुए। शादी में जहां खुशी कपूर से लेकर वेदांग रैना ने चार चांद लगाए, वहीं रिसेप्शन में बॉलीवुड उमड़ पड़ा।
हाल ही शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला भी पहुंचे लेकिन सारी लाइमलाइट को नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा ने चुरा ली। शोरा के आगे तो शाहरुख की बेटी सुहाना भी फीकी लगीं। आलिया के रिसेप्शन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बेटी शोरा के साथ नजर आए।
हर कोई उनकी बेटी को ही देखता रह गया। लुक की बात करें तो शोरा ग्रीन एथिनक ड्रेस में बेहद ही क्यूट लगीं।
मिनिमल मेकअप, ब्राउन लिपस्टिक शोरा के लुक को परफेक्ट बना रहे थे। वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी ट्रेडिशनल लुक में खूब जचे। मीडिया के सामने बाप-बेटी की जोड़ी ने खूब पोज दिए। फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।