Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Dec, 2024 03:47 PM
शोभिता धुलिपाला-नागा चैतन्य की शादी का बज्ज काफी समय से बना हुआ था और सबकी निगाहें उनकी शादी पर टिकी थीं।अब शोभिता धुलिपाल साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की बहू बन गई हैं। शोभिता धुलिपाला ने 4 दिसंबर को नागा चैतन्य संग सात फेरे लिए। कपल ने हैदराबाद के...
मुंबई: शोभिता धुलिपाला-नागा चैतन्य की शादी का बज्ज काफी समय से बना हुआ था और सबकी निगाहें उनकी शादी पर टिकी थीं।अब शोभिता धुलिपाल साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की बहू बन गई हैं। शोभिता धुलिपाला ने 4 दिसंबर को नागा चैतन्य संग सात फेरे लिए।
कपल ने हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में एक्टर के दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव की मूर्ति के सामने शादी की।ऐसे में जैसे ही कपल की तस्वीरें सामने आईं, तो ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। जहां दोनों पारंपरिक कपड़ों में दिखे। फैंस ने कपल को बधाई देना शुरू कर दिया लेकिन समांथा रुथ प्रभु (नागा चैतन्य की एक्स वाइफ) ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
समांथा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो रिशेयर किया जो कि हॉलीवुड आइकन वायओला दाविस द्वारा पोस्ट किया गया था। ये एक लड़की और लड़के के बीच रेसलिंग मैच का वीडियो था। शुरूआत में एक लड़का मैच के लिए कॉन्फिडेंस के साथ एंट्री करता ह. लेकिन आगे जाकर प्रतियोगिता में लड़की जीत जाती है। इसके साथ कैप्शन दिया गया-'फूल की तरह नाजुक नहीं, बम की तरह नाजुक #FightLikeAGirl।' इसी को रिशेयर करते हुए समांथा ने लिखा- 'लड़की की तरह लड़ो।' समांथा की ये पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।
बता दें कि समांथा और नागा चैतन्य 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी। उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी लेकिन फिर कुछ सालों बाद 2021 में दोनों ने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी। दोनों के अलग होने की खबरों ने फैंस को उदास कर दिया था। तलाक के बाद समांथा पूरी तरह टूट गई थीं। उनकी तबियत भी खराब हो गई थीं। समांथा ने खुद को संभालने के लिए कुछ समय का ब्रेक लिया और अब वो वापस काम पर आ गई हैं।