'वनवास' में काम करने को लेकर बोले नाना पाटेकर- 'जब इसकी कहानी सुनी तो दिल को छू गई'

Edited By suman prajapati, Updated: 06 Dec, 2024 05:09 PM

nana patekar said about vanvas when i heard its story it touched my heart

'गदर 2' की जबरदस्त सफलता के बाद, निर्देशक अनिल शर्मा अब दर्शकों के लिए अपने निर्देशन की फिल्म वनवास ला रहे हैं। इस फिल्म में नाना पाटेकर उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल्स में हैं। गदर: एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों के लिए जाने जानें वाले अनिल शर्मा...

मुंबई. 'गदर 2' की जबरदस्त सफलता के बाद, निर्देशक अनिल शर्मा अब दर्शकों के लिए अपने निर्देशन की फिल्म वनवास ला रहे हैं। इस फिल्म में नाना पाटेकर उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल्स में हैं। गदर: एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों के लिए जाने जानें वाले अनिल शर्मा ने इस इमोशनल ड्रामा को डायरेक्ट और प्रोड्यूस करने के साथ ही लिखा भी है। वहीं, हाल ही में नाना पाटेकर ने बताया कि जब उन्होंने इस फिल्म  की कहानी पहली बार सुनी तो वह उनके दिल को छू गयी।

 

फिल्म में लीड रोल निभा रहे नाना पाटेकर ने कहा, जब भी मैं कोई फिल्म देखने जाता हूं, यदि मुझे स्क्रीन पर दिख रहे किरदारों से जुड़ाव महसूस होता है, तो वो फिल्म पर्सनल लगने लगती है। ऐसा लगता है जैसे वो कहानी हमारे साथ है। इसी तरह की फिल्म वनवास है।यह जुड़ाव इतना गहरा होगा कि ये हर घर की कहानी लगने लगेगी। जब मैंने पहली बार ये कहानी सुनी, तो मुझे बहुत अंदर से छू गई। एक आम इंसान के तौर पर, ये मुझे बहुत पसंद आई। इसमें कुछ खास नहीं है, बस अपनी पुरानी यादों को याद करने और उन्हें जिंदगी में लाने की ज़रूरत है।

 

डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा है कि वनवास उनके लिए एक बहुत ही खास प्रोजेक्ट है, क्योंकि यह प्यार, बलिदान और परिवारिक रिश्तों की जटिलताओं पर आधारित है। यह फिल्म उन इमोशंस को दिखाती है, जिन्हें हम अक्सर अपने अंदर छिपा कर रखते हैं। ये सिर्फ एक कहानी नहीं है, बल्कि परिवार, सम्मान और अपनापन की असली समझ की एक यात्रा है। नाना पाटेकर, उत्कर्ष, सिमरत, और राजपाल यादव ने अपने किरदारों में बेमिसाल गहराई और सच्चाई डाली है। मैं दर्शकों द्वारा सिल्वर स्क्रीन पर इन परफॉर्मेंस देखने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।

अनिल शर्मा द्वारा लिखी और निर्देशित फिल्म वनवास 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!